मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण, बूथों के लिए रवाना
उदयपुर :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रक्रिया पूरे विश्व के लिए आश्चर्य का और हमारे लिए गर्व का विषय है। मतदान कर्मियों को चाहिए कि वह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ काम करें, लेकिन अति विश्वास में नहीं रहें। निर्वाचन से जुड़े दायित्वों का निष्ठा और सतर्कता से निर्वहन कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की परंपरा को कायम रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया विश्व की सबसे बड़ी सरकारी गतिविधि है। भारत के साथ विश्व के कई देश आजाद हुए थे। उनमें से कई देशों में लोकतंत्र अपनाया गया था, लेकिन वहां लोकतंत्र अधिक समय तक नहीं चल पाया, जबकि भारत में आज भी लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था है। यह इसलिए है, क्योंकि यहां की निर्वाचन प्रक्रिया पर लोगों को भरोसा है। उन्होंने कहा कि आमजन के भरोसे को कायम रखें। उन्होंने कहा कि अब तक निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मतदानकर्मी पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। लापरवाही की एक प्रतिशत भी गुंजाइश नहीं है। उदयपुर जिले में ऐसे कोई उदाहरण सामने नहीं आना चाहिए, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया दूषित होने के आरोप लगें।


दो चरणों में हुआ प्रशिक्षण
एमएलएसयू परिसर में शुक्रवार को मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण में सुबह 7 बजे विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा और सलूम्बर में नियुक्ति सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्वर्जर, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली और वल्लभनगर का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा ने दलों को प्रशिक्षण उपरान्त रवानगी से पूर्व प्राप्त की जाने वाले सामग्री से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रारंभिक तौर पर की जाने वाले तैयारियों, शनिवार सुबह मॉक पॉल, मुख्य मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पश्चात ईवीएम-वीवीपेट संधारण, मतदान केंद्र से मुख्यालय वापसी तथा सामग्री जमा कराने तक की पूरी प्रक्रिया की पॉईंट-टू-पॉईंट विस्तृत जानकारी दी। मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रपत्रों के संधारण की भी जानकारी दी। कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी ओपी जैन, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा आदि ने भी प्रशिक्षण दिया।
लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने दल रवाना
विधानसभा आम चुनाव के तहत 25 नवम्बर को प्रस्तावित मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मतदान दल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर से रवाना हुए। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात दलों ने वहां बने काउंटर से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट सहित मतदान से जुड़ी सभी सहायक सामग्री प्राप्त की। इसके बाद कार्मिक सामान उठाकर उत्साह के साथ अपने आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। इस दरम्यान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में मेले सा माहौल रहा।

एक नजर में….
25 नवम्बर 2023 को होगा मतदान
07 बजे सुबह प्रारंभ होगा मतदान
06 बजे शाम तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
5.30 बजे सुबह होगा मॉक पोल
08 विधानसभा क्षेत्र हैं उदयपुर जिले में
73 कुल प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
2185264 मतदाता हैं जिले में
1111110 पुरूष मतदाता हैं उदयपुर जिले में
1074130 महिला मतदाता हैं
24 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जिले में
2209 कुल बूथ हैं 8 विधानसभा क्षेत्रों में
1110 बूथों पर की जाएगी वेब कास्टिंग
15000 लगभग कार्मिक नियोजित हैं निर्वाचन प्रक्रिया में
7000 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
30 से ज्यादा प्रकोष्ठ संभाल रहे हैं निर्वाचन की संपूर्ण जिम्मेदारी
8 सखी बूथ बनाए गए हैं हर विधानसभा क्षेत्र में
1 दिव्यांग बूथ रहेगा हर विधानसभा क्षेत्र में
8 युवा बूथ पर 40 वर्ष से कम आयु के मतदान कर्मी रहेंगे तैनात
1 ग्रीन बूथ बनाया है हर विधानसभा क्षेत्र में
1 थीम बेस बूथ तैयार किया है हर विधानसभा क्षेत्र में

Related posts:

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

श्रीजी प्रभु की हवेली का एक लाख एक मठड़ी का प्रसाद अयोध्या में राम भक्तों को किया जाएगा वितरित

प्रो. भाणावत आईक्यूएसी के डायरेक्टर बने

एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील

गीतांजली हॉस्पिटल में 8 वर्षीय रोगी के मोतियाबिंद का  निःशुल्क  इलाज 

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

Tata Hitachi Launches EX 200LC and EX 210LC Prime - Crafting the Future of Excavation

यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी का दिल्ली प्रस्थान

भोइयों की पचोली जिला स्तर पर विजेता

HDFC Bank Parivartan Announces StartUp Grants for 30 Incubators

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

Show-Stopping Forevermark Diamond Jewellery Shines in Hollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *