महाराणा भूपालसिंह की 139वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। मेवाड़ के 74वें एकलिंग दीवान महाराणा भूपालसिंह (Maharana Bhupal Singh) की 139वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा भूपालसिंह का जन्म वि.सं.1940, फाल्गुन कृष्ण एकादशी (वर्ष 1884) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया। आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि विक्रम संवत् 1987, ज्येष्ठ वदी 12 (ई.सं. 1930, 25 मई) को महाराणा भूपालसिंह की गद्दीनशीनी सम्पन्न हुई। गद्दीनशीनी होते ही महाराणा ने प्रजा तथा जागीरदारों के कर्ज माफ कर दिये। महाराणा बड़े प्रजाहितैषी थे। वे सदा प्रजा की उन्नति एवं भलाई के लिए तत्पर रहते थे।
मेवाड़ की गद्दी पर बैठने से पूर्व भी राज्य के कई कार्यभार एवं अधिकार उनके पिता महाराणा फतहसिंह ने उन्हें सौंप दिये थे। जिस कारण राजकीय कार्यों में महाराणा भूपालसिंह को दक्षता प्राप्त थी। आपने राज्यशासन में कई आवश्यक सुधार किये, जिससे राज्य की प्रजा आदि उनके कार्यों से काफी संतुष्ट थे। आपने लोकहित संबंधी अनेक कार्य करवाये, जिससे प्रजा उन्हें दानवीर कर्ण मानती थी। कम ब्याज पर किसानों को ऋण देने के लिये ‘कृषि सुधार’ नामक फंड खोला गया। खेती में उन्नति के लिये उदयपुर में कृषि फार्म की स्थापना की तथा मेवाड़ में व्यापार के मुख्य केन्द्र भीलवाड़ा में ‘भूपालगंज’ नामक मंडी बनवाई। राज्य में रोजगार व आय वृद्धि के लिये बड़ीसादड़ी व चित्तौड़ में कारखाने खोले गये तथा आमजन को भी ऐसे कारखाने खोलने की आज्ञा दी, जिससे जहाजपुर, आसींद, सनवाड़, कांकरोली आदि में कारखाने खुलने लगे।
शहर की साफ-सफाई के लिए म्यूनिसिपल्टी की स्थापना करवाई। शहर में विद्युत-रोशनी की व्यवस्था आरम्भ हुई। बीमारों के ईलाज के लिए कई दवाखाने खोले गये। विद्यार्थियों के लिये हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए उदयपुर में इन्टरमीडियेट कॉलेज खोला गया। शिक्षा प्रसार हेतु स्कूलों व अध्यापकों की संख्या बढ़ाई गई। यात्रियों की सुविधा के लिये पक्की सड़के बनवा मोटर गाडि़यां चलवाई। यही नहीं देश की आज़ादी के समय कई राजा-महाराजा अपनी रियासतों को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, लेकिन महाराणा भूपालसिंह ने मेवाड़ रियासत को भारतीय संघ में विलय की घोषणा कर अपने पूर्वजों का मान और बढ़ा दिया। परिणामस्वरूप पाकिस्तान में विलय पर विचार करने वाले शासकों को भी अन्ततः भारत के साथ रहने को विवश होना पड़ा।

Related posts:

एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर कन्नौज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और निम्बाहेड़ा म...

तामीर सोसायटी के 28वें अवार्ड समारोह में 29 विभूतियां सम्मानित

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

राजस्थानी सुरों से सजी सारंगी, भारत, पुर्तगाल और जिम्बाब्वे के सुर संगम के नाम रही शाम

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम 16 को

JK Tyre’s delivers 3x profit in Q3FY24

Hindustan Zinc LimitedLeads Globallyin the S&P Global Corporate Sustainability Assessment

Over 1.10 lakh dairy farmers associated with Milk Producing Companies write to Hon’ble CM of Rajasth...

प्रशांत अग्रवाल ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Former Indian Footballer Climax Lawrence Kicks Off 44thAll India Mohan KumarMangalam Hind Zinc Footb...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *