जल जीवन मिशन के बंद पड़े कार्यों को शीघ्र शुरू करें- जिला कलेक्टर पोसवाल

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं रैंकिंग सुधारने के दिये निर्देश
उदयपुर।
घर-घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के अध्यक्षता में हुआ। बैठक के दौरान कलेक्टर पोसवाल ने चालू वित्तीय वर्ष के एफएचटीसी (घरेलू नल कनेक्शन) प्रदान करने के तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं जिले की रैंकिंग सुधारने संबंधित निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने जेजेएम कार्यों की भौतिक प्रगति भी जानी तथा विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। प्रगति उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्वीकृत हुई विभिन्न परियोजनाओं के रुके हुए एवं बंद पड़े कार्यों को यथाशीघ्र पुनः प्रारंभ करावे एवं उन्हें पूर्ण करावे तथा बिना किसी कारण बंद पड़े कार्यो के संबंध में संबंधित संवेदक को नोटिस जारी किए जाएं। पीएचईडी अधिशासी अभियंता ललित कुमार नागौरी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में तय लक्ष्य 28 हजार 98 एफएचटीसी कनेक्शन के विरुद्ध 15 हजार 188 एफएचटीसी कनेक्शन प्रदान किये जा चुके हैं। नागौरी ने बताया कि बकाया लक्ष्य शीघ्रता से हासिल करने के लिए विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं और जिले की रैंकिंग सुधारने के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में जिला परिषद के एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा, पीएचईडी एक्सईएन लालसिंह मीणा, एवीवीएनएल एक्सईएन आई.एम.मंसूरी, जिला परिषद एईएन आशीष धाकड़, एएसओ मीना दशोरा समेत पीएचईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दि...

युवा राष्ट्र निर्माण में मेहनत और लगन से अपना योगदान सुनिश्चित करें: अरूण मिश्रा

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

‘बच्चन का काव्यः अभिव्यंजना और शिल्प’ का विमोचन

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

ZINC FOOTBALL SCHOOLS RESUME GRASSROOTS TRAINING IN ZAWAR

सांसद रावत के प्रयास लाए रंग

बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने पर मंथन

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *