जल जीवन मिशन के बंद पड़े कार्यों को शीघ्र शुरू करें- जिला कलेक्टर पोसवाल

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं रैंकिंग सुधारने के दिये निर्देश
उदयपुर।
घर-घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के अध्यक्षता में हुआ। बैठक के दौरान कलेक्टर पोसवाल ने चालू वित्तीय वर्ष के एफएचटीसी (घरेलू नल कनेक्शन) प्रदान करने के तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं जिले की रैंकिंग सुधारने संबंधित निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने जेजेएम कार्यों की भौतिक प्रगति भी जानी तथा विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। प्रगति उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्वीकृत हुई विभिन्न परियोजनाओं के रुके हुए एवं बंद पड़े कार्यों को यथाशीघ्र पुनः प्रारंभ करावे एवं उन्हें पूर्ण करावे तथा बिना किसी कारण बंद पड़े कार्यो के संबंध में संबंधित संवेदक को नोटिस जारी किए जाएं। पीएचईडी अधिशासी अभियंता ललित कुमार नागौरी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में तय लक्ष्य 28 हजार 98 एफएचटीसी कनेक्शन के विरुद्ध 15 हजार 188 एफएचटीसी कनेक्शन प्रदान किये जा चुके हैं। नागौरी ने बताया कि बकाया लक्ष्य शीघ्रता से हासिल करने के लिए विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं और जिले की रैंकिंग सुधारने के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में जिला परिषद के एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा, पीएचईडी एक्सईएन लालसिंह मीणा, एवीवीएनएल एक्सईएन आई.एम.मंसूरी, जिला परिषद एईएन आशीष धाकड़, एएसओ मीना दशोरा समेत पीएचईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts:

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

हिन्दुस्तान जिंक़ के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे 13000 विद्यार्थी

इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक लि. ने महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी के साथ मिलकर फसलों में...

पीआईएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहीत

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

डॉ औदीच्य का धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित व्याख्यान

जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम

नि:शुल्क काढ़ा वितरण का 700 लोगों ने लिया लाभ

अणुव्रत आंदोलन से ही नैतिक जीवनोत्थान

संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व

अग्निवीर भर्ती रैली-2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *