अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

उदयपुर। ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आजीविका संवर्धन हेतु हिन्दुस्तान जिंक़ के प्रयास सराहनीय है यह बात गिर्वा उपखण्ड अधिकारी सलोनी खेमका ने जिंक़ स्मेल्टर देबारी के एक्जीक्यूटिव क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सखी उत्सव में कही। उन्होंने सखी प्रेरणा फैडरेशन और हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सखी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सखी कार्यक्रम के माध्यम से जिस प्रकार ग्रामीण महिलाएं आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त हुई है तो वे अपनी पहचान राज्य, देश और विश्व स्तर पर स्थापित करें। इस अवसर पर उन्होंने जिंक़ स्मेल्टर देबारी में सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जनजाति अधिकारी देवयानी कटारा, शिक्षा विभाग उदयपुर की महक सनाडी भी उपस्थित थी।


सखी उत्सव में आसपास के 25 गांवों की एक हजार से अधिक सखी महिलाओं ने मटका रेस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस एवं रस्सा कस्सी जैसी रोमांचक स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिंक़ स्मेल्टर देबारी के एसबीयू निदेशक लीलाधर पाटीदार ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में आगे बढऩे का आह्वान किया। जिंक़ स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठतम पदाधिकारी और कार्यवाहक अध्यक्ष मांगीलाल अहीर ने कहा कि सखी समूह आज उद्यमी बन कर उभरी है जो कि आर्थिक और सामाजिक सशक्तिरण का उदाहरण है।
कार्यक्रम में देबारी लेडीज क्लब की सचिव चैपाली चौधरी एवं विमेन काउंसिल की शीबा मशरूमवाला ने सक्रिय भूमिका निभायी। सखी उत्सव के इस कार्यक्रम के अवसर पर जिंक़ स्मेलटर मजदूर संघ के महामंत्री प्रकाश श्रीमाल ,एचआर प्रमुख अनूप कुमार, जिंक़ स्मेल्टर देबारी के कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित थे। सखी कार्यक्रम की सहभागी संस्था हनुमान वन विकास समिति के राजकरण यादव एवं मंजरी फाउण्डेशन के सत्यनारायण टेलर ने कार्यक्रम को गति प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान, सखी प्ररेणा फेडरेशन की अध्यक्ष, दुर्गा नागदा ने कुल बचत, ब्याज एवं ऋण आदि के संदर्भ में महासंघ के वित्तीय आंकड़े प्रस्तुत किए। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में स्वयं सहायता समूह की भूमिका की जानकारी दी। सखी महिलाओं को सखी परियोजना के तहत उनकी उपलब्धियों और उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने महिलाओं के उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा स्वयं और समाज के सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। अतिथियों ने सखी महिलाओं द्वारा निर्मित स्टॉल का अवलोकन उत्पादों की जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा नगारची ने किया।
हिन्दुस्तान जिंक़ अपने आस पास के क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिरण के लिये कटिबद्ध है। चंदेरिया लेड जिंक़ स्मेल्टर क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक़ एवं मंजरी फाउण्डेशन द्वारा 370 स्वयं सहायता समूहों की 4 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाए जिले में हिन्दुस्तान जि़ंक द्वारा चलाएं जा रहे कार्यक्रमों से जुडक़र लाभान्वित हो रही है। जिंक़ द्वारा उदयपुर,राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौडगढ़ एवं उत्तराखण्ड के पंतनगर में सखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिंक की 2079 सखी समूहों से जुडक़र 27438 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।

Related posts:

Tata Steel leads 'vocal for local' mission; to source complete domestic zinc requirement from Hindus...

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में “साइंस-ओ-मेनिया” के अंतर्गत 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों मे...

शहर में न्यू टाइड फ्रेश एंड क्लीन लॉन्च

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Transportation & Logistics Fund

Ariel launched new campaign

उदयपुर में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मंगलवार को मिले 403 रोगी

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

सेन्‍ट पॉल स्‍कूल उदयुपर में हुए विविध आयोजन

वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य