स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम-स्व. शांता त्रिवेदी की मूर्तियों का अनावरण 14 को

कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, निवृति कुमारी मेवाड़ होंगी शामिल
उदयपुर।
स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम त्रिवेदी और स्व. शांता त्रिवेदी की मूर्ति उदयपुर में स्थापित की जा रही है जिसका अनावरण समारोह 14 अक्टूबर को होगा। राजस्थान महिला परिषद की अध्यक्ष चंद्रकांता त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उदयपुर के चेतक सर्कल पर लवकुश इंडोर स्टेडियम के पास स्थित राजस्थान महिला परिषद में 14 अक्टूबर मंगलवार सुबह 11 बजे समारोह में दोनों की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।


परिषद के निदेशक पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया होंगे। अध्यक्षता समाजवादी विचारक एवं पूर्व विधायक मोहन प्रकाश करेंगे।  समारोह में अति विशिष्ट अतिथि निवृति कुमारी मेवाड़, विशिष्ट अतिथि उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलगुरु प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत होंगे। समारोह में चावंड आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
राजस्थान महिला परिषद की सचिव दिव्या जौहरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से दोनों की मूर्ति स्थापित करने को लेकर संस्था ने जो सोच बना रखी थी वह अब साकार होने जा रही है। कोषाध्यक्ष अक्षिता त्रिवेदी ने बताया कि स्व. परशराम त्रिवेदी और स्व. शांता त्रिवेदी के योगदान को ये मूर्तियां हर समय याद दिलाते हुए स्टूडेंट और आमजन को प्रेरणा भी देंगी।
उल्लेखनीय है कि स्व. परशराम त्रिवेदी मेवाड़ प्रजामंडल के महासचिव थे। देहलीगेट पर हुए गोलीकांड में उनके पैर पर गोली लगी थी। इसी प्रकार रंग निवास पर अंग्रेजी हुकुमत के लाठीचार्ज में स्व. शांता त्रिवेदी को चोटें आई थी। उनको बॉम्बे अस्पताल में ले जाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने कहा कि वे अब कभी मां नहीं बन पाएगी। इसके बाद स्व. शांता त्रिवेदी ने संकल्प लिया कि वे बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी संवारेगी। दोनों दंपति ने उस समय ठान लिया था कि स्कूल एवं छात्रावास खोलकर बेटियों को पढ़ाने के साथ ही उनको पालने का काम करेंगे। इसी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 11 सितंबर 1947 को राजस्थान महिला परिषद की स्थापना की। स्व. परशराम त्रिवेदी का निधन 24 जनवरी 2002 और स्व. शांता त्रिवेदी का निधन 21 जून 2010 को हुआ था।

Related posts:

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

पैंथर शावक को रेस्क्यू किया

विश्व गुणवत्ता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने उच्च गुणवत्ता और नवाचार के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

डॉ. महेंद्र भानावत कला समय लोकशिखर सम्मान से सम्मानित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

Hindustan Zinc wins at People First HR Excellence Awards 2021

महाश्रमणोस्तु मंगलम भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु

पीआईएमएस उमरड़ा ने परिवार गोद कार्यक्रम के तहत लकड़वास, मटून तथा धोल की पाटी में लगाए शिविर

चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

उदयपुर जिला योगासन की टीम का जोधपुर में बेहतरीन प्रदर्शन, 19 पदक जीते

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

सलूंबर के पूर्व सांसद के बेटे की आत्महत्या