दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. धवल व्यास, डॉ. मनीष दोडमानी, जी.आई. सर्जन डॉ. कमलकिशोर विश्नोई, एनस्थिसियोलोजिस्ट डॉ. चारू शर्मा, संजय सोमरा के अथक प्रयासों से उदयपुर निवासी 21 वर्षीय प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस) रोगी को नया जीवन मिला है। प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस) बीमारी में रोगी के होठों पर तिल के साथ छोटी आंत, बड़ी आंत, अग्नाशय, अमाशय में गांठे हो जाती हैं। रोगी की आँतों में से 10 बड़ी गांठें एक साथ निकाली गई जो कि लगभग 3 से 5 सेंटीमीटर बड़ी थी।
डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि रोगी लंबे समय से बीमार था और वह बार-बार हॉस्पिटल में भर्ती हो रहा था। इस बीमारी के चलते उसका निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन भी हुआ था परन्तु हालत में कोई सुधार नही हुआ। जब रोगी डॉ. पंकज गुप्ता को दिखाने आया तब उसके होंठों के बाहर व अन्दर पर तिल और भूरे रंग के धब्बे हो रहे थे। रोगी को एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी, जिसमें आंत में बड़ी गांठें पायी गयी और ये गांठें छोटी आँत को भी बंद कर रही थी। ऐसी स्तिथि में रोगी की एंडोस्कोपी कर सभी गांठे बाहर निकल उसे स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह बीमारी दो लाख व्यक्तियों ने किसी एक को होती है। अगर किसी व्यक्ति के होठों पर बड़े-बड़े तिल हो जाए तो इस बीमारी के बारे में सजग रहना चाहिए जोकि अनुवांशिक बीमारी है। समय रहते रोगी का इलाज करके उसे रोगमुक्त किया जा सकता है।

Related posts:

गीतांजली में दुर्लभ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा

‘द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’ शॉर्ट फिल्म जारी

लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

राजस्थान के युवाओं के लिए आईस्टार्ट आइडियाथॉन 6 शहरों में शुरू

Make this Diwali memorable with a Golden Celebration byFabindia

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ

Hindustan Zinc Sets New Standard for Workplace Inclusion with Language Guide

सुमित की आतिशी पारी से मेवाड़ टूरिज्म क्लब आठ विकेट से जीता

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2022 में विश्व स्तर पर 40वां स्थान

तिरंगे प्रकाश से जगमगायेगा सिटी पैलेस