दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. धवल व्यास, डॉ. मनीष दोडमानी, जी.आई. सर्जन डॉ. कमलकिशोर विश्नोई, एनस्थिसियोलोजिस्ट डॉ. चारू शर्मा, संजय सोमरा के अथक प्रयासों से उदयपुर निवासी 21 वर्षीय प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस) रोगी को नया जीवन मिला है। प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस) बीमारी में रोगी के होठों पर तिल के साथ छोटी आंत, बड़ी आंत, अग्नाशय, अमाशय में गांठे हो जाती हैं। रोगी की आँतों में से 10 बड़ी गांठें एक साथ निकाली गई जो कि लगभग 3 से 5 सेंटीमीटर बड़ी थी।
डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि रोगी लंबे समय से बीमार था और वह बार-बार हॉस्पिटल में भर्ती हो रहा था। इस बीमारी के चलते उसका निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन भी हुआ था परन्तु हालत में कोई सुधार नही हुआ। जब रोगी डॉ. पंकज गुप्ता को दिखाने आया तब उसके होंठों के बाहर व अन्दर पर तिल और भूरे रंग के धब्बे हो रहे थे। रोगी को एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी, जिसमें आंत में बड़ी गांठें पायी गयी और ये गांठें छोटी आँत को भी बंद कर रही थी। ऐसी स्तिथि में रोगी की एंडोस्कोपी कर सभी गांठे बाहर निकल उसे स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह बीमारी दो लाख व्यक्तियों ने किसी एक को होती है। अगर किसी व्यक्ति के होठों पर बड़े-बड़े तिल हो जाए तो इस बीमारी के बारे में सजग रहना चाहिए जोकि अनुवांशिक बीमारी है। समय रहते रोगी का इलाज करके उसे रोगमुक्त किया जा सकता है।

Related posts:

इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी

रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स द्वारा होटल रामी रॉयल और उनके प्रसिद्ध सिग्...

एचडीएफसी बैंक और मैरियट बॉनवॉय में करार

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बिश्नोई की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

नारायण सेवा ने सेवा प्रकल्पों के साथ मनाया संस्थापक दिवस

30 वाॅं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह सम्पन्न

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान

दिव्यांग वर -वधुओं की निकली बिन्दोली

JAGUAR TCS RACING READY FOR INAUGURALGREENKO HYDERABAD E-PRIX AS FORMULA E DEBUTS IN INDIA

मेवाड़-वागड़ में मतदान पूर्व का आकलन