सिडबी की स्टैंड-अप-इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए महिला उद्यमी परिसंघ के साथ साझेदारी

‘स्वावलंबन सशक्त’ मेगा अभियान का शुभारंभ
उदयपुर।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रचार, वित्तपोषण और विकास में संलग्न प्रमुख वित्तीय संस्थान भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने महिला उद्यमियों के परिसंघ (सीओडबल्यूई) के साथ मिलकर ‘स्वावलंबन सशक्त’- मेगा अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई स्टैंड अप इंडिया (एसयूआई) योजना को बढ़ावा देने के लिए ‘जागृति, पहुँच व व्यवसाय के अवसरों का सृजन’ कार्यक्रम के रूप में 20 वेबिनार कार्यक्रमों की शृंखला चलाई जाएगी। बैकों की प्रत्येक शाखा द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उधारकर्ताओं को विनिर्माण, सेवाओं या व्यापारिक क्षेत्र में ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने और कम से कम एक महिला उधारकर्ता को 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक के ऋण दिए जाने विषयक उक्त स्टैंड अप इंडिया (एसयूआई) योजना को बढ़ा दिया गया है।
सिडबी के उप प्रबंध निदेशक वी. सत्य वेंकटा राव ने कहा कि स्वावलंबन सशक्त के तहत लक्षित आकांक्षी महिला उद्यमियों में व्यावसायिक नेतृत्व की ज्योति को प्रज्वलित करने की परिकल्पना की गई है ताकि वे स्वावलंबी बनने के लिए अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू करें और रोजगार ढूढऩे के बजाय रोजगार प्रदाता बनें। सिडबी का जोर हमेशा से एमएसएमई पारितंत्र को मजबूत बनाने पर रहा है। भारत सरकार ने इस योजना के तहत कम प्रवर्तक योगदान और कृषि-संबद्ध गतिविधियों को जोडऩे विषयक छूट की घोषणा की है जो कि आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उद्यमिता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक समावेशी और अत्यधिक प्रभावोन्मुखी कदम है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे अधिक से अधिक ग्रामीण और असेवित उप-क्षेत्र उक्त योजना से जुड़ जाएंगे।
यह राष्ट्रीय अभियान 3 फरवरी को सिडबी के उपप्रबंध निदेशक राव के कर कमलों से शुरू हुआ, जबकि इस स्वावलंबन सशक्त-मेगा अभयान का दूसरा वेबिनार कार्यक्रम 10 फरवरी को आयोजित किया गया। यह वेब सीरीज हर बुधवार को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान, एक सफल स्टैंड अप इंडिया (एसयूआई) उद्यमी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और योजना के तहत मार्जिन राशि की आवश्यकता को घटकर 25 प्रतिशत से 15 प्रतिशत किए जाने और कृषि से संबद्ध गतिविधियों को योजना के तहत ऋण की पात्रता में शामिल किए जाने के बारे में केंद्रीय बजट 2021 में की गई घोषणा का लाभ उठाने का आह्वान किया। महिला उद्यमियों के परिसंघ के वरिष्ठ अधिकारियों और बैंक प्राधिकारियों ने भी आकांक्षियों को इन रियायतों का फायदा उठाने के लिए आह्वान किया। यह वेबिनार श्रृंखला, सभी हितधारकों द्वारा एक सहभागितापूर्ण विचार-विनिमय है, जो व्यवसाय विकास की जागरूकता और उत्पत्ति के लिए मंच प्रदान करती है, जिसके अंतर्गत आमंत्रित व्यवसायों को अपने व्यवसाय मॉडल सबके समक्ष प्रदर्शित करने, आकांक्षी महिला उद्यमियों द्वारा अपनी पसंद के व्यवसाय का चयन करने और बैंकों/ वित्तीय संस्थाओं द्वारा व्यवसाय के सूत्र जुटाने के साथ-साथ आकांक्षियों को स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत उनकी उम्मीदों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने के सुअवसर प्राप्त होते हैं।

Related posts:

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

जिंक फुटबॉल टीम की उपलब्धि से सभी गौरवान्वित : सुनील दुग्गल

Skill Games Council stresses on having uniform central guidelines for all online skill games in Indi...

रेनेडी सिंह, ओइनम बेमबेम देवी तथा शाजी प्रभाकरन ने किया जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अब पड़ोस की दुकान पर

HDFC Bank launches industry-first 30-minute ‘Xpress Car Loan’

जिंक फुटबाल अकादमी ने 2020 का समापन जीत से किया

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

एसईए- सॉलिडारिडाड एवं वोडाफोन ने बूंदी में सरसों उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कि...

ई-कॉमर्स ने इस त्योहारी सीजऩ में खत्म किया इंडिया और भारत के बीच का अंतर

HSIL ANNOUNCES ‘PHONE UTHAO CLASS CHALAO’ INITIATIVE TO ENABLE UNINTERRUPTED EDUCATION IN SCHOOLS IN...

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 से पूर्णतया मुक्त, टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *