उदयपुर। दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी सियासी पैर जमाती दिखाई दे रही है। बीस साल से भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेता तनवीरसिंह कृष्णावत ने भाजपा छोडक़र आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कृष्णावत को शनिवार को जयपुर में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सदस्यता दिलाई। आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर कार्यकर्ताओं ने कृष्णावत का गर्मजोशी से स्वागत किया।
आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी ने बताया कि कृष्णावत पार्टी में जल्द ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कृष्णावत ने बताया कि वे पूर्व में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं। सक्रियता के बावजूद अन्य नेताओं की तरह कृष्णावत भी बीते कुछ समय से पार्टी में उपेक्षित थे। उल्लेखनीय है कि कृष्णावत मेवाड़ क्षत्रीय महासभा में केन्द्रीय महामंत्री रह चुके हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं। कृष्णावत ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मेवाड़ में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह हो गई है।