ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर का वार्षिकोत्सव तेरापंथ भवन, अणुव्रत चौक में आयोजित किया गया। इसमें 72 ज्ञानार्थियों एवं 26 प्रशिक्षिकाओं ने भाग लिया। शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार, सहवर्ती सन्त मुनिश्री सम्बोध कुमार से उनके प्रवास स्थल से मंगल पाठ श्रवण कर कार्यक्रम का आगाज मंगलाचरण से ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने किया। स्वागत भाषण ज्ञानशाला परामर्शक फतहलाल जैन ने दिया।
मुख्य अतिथि पुष्पा कोठारी ने कहा कि ज्ञानशाला की प्रस्तुतियां सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन , सम्यक चारित्र पर आधारित और बहुत ही शिक्षाप्रद हैं। ज्ञानशाला के बच्चों और अन्य बच्चों में आसानी से फर्क किया जा सकता है। उन्होंने ज्ञानशाला के व्यवस्था पक्ष की भूरि- भूरि प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि डालचंद डागलिया थे। क्षेत्रीय प्रभारी विकास मादरेचा ने ज्ञानशाला प्रवेश की पात्रतालायक प्रत्येक बच्चे को ज्ञानशाला भेजने का अनुरोध किया।
सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने पूर्व सभाध्यक्षों के ज्ञानशाला विकास के कार्यों को याद करते हुए ज्ञानशाला के कार्यों की सराहना की एवं ज्ञानशाला विभाग को पूर्ण चिंता मुक्त रहने को कहा। ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी ने ज्ञानशाला की रिपोर्ट देते हुए सभी अभिभावकों को 8 जनवरी को होनेवाली ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के लिए आगाह किया। बच्चों ने सोशल मीडिया, भावों की चहल पहल नाटिकाएं, स्वागत डांस, राजस्थानी गीत, फौजी डांस की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समाजजनों को भाव विभोर कर दिया। प्रशिक्षिकाओं ने आचार्यश्री को निश्चिंत करते हुए ज्ञानशाला के आध्यात्मिक विकास की मंगल कामना एक्शन सोंग के माध्यम से प्रस्तुत की।
महासभा कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंघवी, सभा मंत्री विनोद कच्छारा, कोषाध्यक्ष भगवतीलाल सुराणा, अ. भा. ते. यु. प. कार्यसमिती सदस्य संदीप हिंगड, परिषद अध्यक्ष अक्षय बडाला, मंत्री विक्रम पगारिया, म.मं. मंत्री दीपिका मारू, निवर्तमान अध्यक्ष सुमन डागलिया, टी.पी.एफ. राष्ट्रीय मुख्य ट्रस्टी चन्द्रेश बापना, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कपिल इंटोदिया, टी.पी.एफ. उदयपुर शाखाध्यक्ष हिमांशुराय नागौरी, ज्ञानशाला क्षेत्रीय प्रभारी साजन मांडोत, मेवाड़ तेरापंथी सभा समन्वय समिति अध्यक्ष एवं ज्ञानशाला नियोजक मंडल के सभा से सदस्य सूर्यप्रकाश मेहता, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा बोहरा, सह संयोजिका कृति नांद्रेचा, किशोर मंडल संयोजक जय चौधरी एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समिति प्रभारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
ज्ञानशाला सहसंयोजिका सुनीता नंदावत, बसंत कंठालिया, प्रशिक्षिका आशा सुराणा, कविता बडाला, सीमा मांडोत, सीमा कच्छारा, कांता सिंघवी, ज्योति कच्छारा, डिंपल सिंघवी, मंजू फतावत, मीना नांद्रेचा, मीना सिंघवी, पुष्पा नांद्रेचा, कमला कंठालिया, तारा कच्छारा, सुचिता बोहरा, सुश्री प्रेक्षा नंदावत एवं सभी प्रशिक्षिकाओं के साझे प्रयत्नों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर ज्ञानशाला में पूर्व कार्यरत प्रशिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सभा द्वारा सभी प्रशिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। ज्ञानशाला को अनुदान स्वरूप मोतीलाल कच्छारा ने 5100, गुप्त दान 5100, डालचंद डागलिया ने 5100, बसन्तीलाल हिरण ने 5100, शांतिलाल कच्छारा ने 2100, सुशीला बरडिया ने 2100, कपिल इंटोदिया ने 1100, भूपेश खमेसरा ने 1100 रूपये सभा को भेंट किए। सूर्यप्रकाश मेहता ने अपने पौत्र के जन्म के उपलक्ष में सभी बच्चो एवं प्रशिक्षिकाओं को अल्पाहार करवाया। श्राीमती पुष्पा कोठारी की तरफ से सभी बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओं को गिफ्ट प्रदान किए गये। युवक परिषद की तरफ से सभी बच्चों के लिए गिफ्ट की घोषणा की गई। विनोदजी मांडोत ने सभी प्रशिक्षिकाओं के लिए इनाम की घोषणा की। आभार सहसंयोजिका प्रतिभा इंटोदिया ने किया। संचालन प्रवक्ता उपसिका संगीता पोरवाल ने किया।

Related posts:

JLR India achieves highest ever Q1 sales with 102% YoY growth

एचडीएफसी बैंक और तेलंगाना सरकार समर्थित टास्क नए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए

Walkathon Celebrates Success Stories of Knee Replacement Patients Using Robotics Technology

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित

फ्लिपकार्ट कर रहा है भारतीय कारीगरों को सपोर्ट देने के लिए 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चौथे ‘क्राफ...

जिंक फुटबॉल अकादमी ने हीरो अंडर-17 यूथ कप 2022 -23 के राउंड 16 के लिए क्वालीफाई किया

जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में आई विकृतियों को दूर करें : डॉ कुसुम

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

सिंघवी महावीर युवा मंच के महासचिव मनोनीत

पिडिलाइट के प्रभावी टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया

जेके टायर ने अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व दर्ज किया

सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल वाहन रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *