ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

उदयपुर। ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा का सेक्टर से जुड़े सभी हितधारकों ने स्वागत किया है और उनमें एक सकारात्मक प्रेरणा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री की घोषणा पर ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) और दि स्किल गेम्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने उम्मीद जताई है कि सरकार ऐसी सक्षम गेमिंग पॉलिसी को अपनाएगी जो प्लेयर्स के हितों को सुरक्षित करते हुए सभी के लिए एक सुरक्षित गेमिंग वातावरण का निर्माण करेगी।
देश में ऑनलाइन स्किल गेमिंग का दायरा पिछले कई वर्षों में काफी बढ़ा है और इसमें हर साल कीफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते इस सेक्टर ने बड़े निवेशकों को आकर्षित किया है। एआईजीएफ के मुताबिक इस समय ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री का आकार 1.5 अरब डॉलर है जो 2025 तक बढक़र दोगुना हो जाने की उम्मीद है।
ऑल इंडिया गेमिंग फैडरेशन के सीईओ रोलैंड लेंडर्स ने कहा कि यह बहुत ही प्रोत्साहित करने वाली बात है कि केंद्र और विभिन्न राज्य ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के महत्व को स्वीकार कर रहे हैं और इस उभरते सेक्टर के लिए बेहतर नीतियां और नियामकीय ढांचा बनाने की पहल कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर भारत पांचवां बड़ा ऑलाइन गेमिंग मार्केट है और यह देश में लगातार यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक वैल्यू वाली) कंपनियां खड़ी कर रहा है। यह सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत वित्तीय मददगार रहा है और मंदी के अभूतपूर्व दौर में भी इसका बड़ा योगदान रहा है। वर्ष 2025 तक इस क्षेत्र में राजस्व 3 अरब डॉलर को पार कर जाने की उम्मीद है। इस सेक्टर की तेज वृद्धि रोजगार के अवसर भी अधिक पैदा करेगी।
कर्नाटक उच्च न्यायालय सहित विभिन्न न्यायिक निर्णय भी इस दिशा में स्वागत योग्य कदम हैं और बढ़ती गेमिंग इंडस्ट्री के लिए सही दिशा में एक कदम हैं। इसके अलावा माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से एवीजीसी टास्क फोर्स गठित करने की घोषणा से भी गेमिंग सेक्टर के विकास को गति मिलेगी। गेमिंग इंडस्ट्री इस सेक्टर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों पैदा करने और देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) गेमिंग इंडस्ट्री के हितधारकों के लिए सेल्फ रेगुलेशन स्किल गेम्स चार्टर के जरिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिसेज लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस के सभी पहलुओं को कवर करता है। देश में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर को ध्यान में रखते हुए निगरानी के लिए शीर्ष संस्था ‘स्किल गेम्स काउंसिल ऑफ इंडिया’ की स्थापना की गई है। यह इंडस्ट्री में सभी हितधारकों विशेष तौर पर गेमर्स और डेवलपर्स के लिए सेल्फ रेगुलेशन के लिए बेस्ट प्रैक्टिस सुनिश्चित करती है। इसके बोर्ड में जानेमाने विशेषज्ञ जैसे देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन, जानीमानी शिक्षाविद् एवं खेल एवं शिक्षा को जोडऩे वाले अगरकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एसीई) की संस्थापक फातिमा अगरकर, पूर्व नौकरशाह पी.के. मिश्रा और रमी चेप्टर के प्रेसिडेंट (पॉलिसी एंड प्लानिंग) सुतनु बेहुरिया प्रमुख रूप से शामिल हैं।
रोलैंड ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के सभी उद्योगों के लिए आत्मनिर्भर अभियान के साथ हैं और ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री की क्षमता को स्थापित करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं, क्योंकि इस सेक्टर ने अर्थव्यवस्था के अन्य दूसरे सहभागियों के मुकाबले कहीं ज्यादा 20 फीसदी की सालाना ग्रोथ दी है। भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग के तहत यह सबसे तेजी से बढ़ता सेग्मेंट है। तेजी से उभरती ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री 400 से भी अधिक स्टार्टअप्स का घर है और 40 करोड़ से भी अधिक गेमर्स इससे जुड़े हैं। ई-स्पोट्र्स और अन्य गेमिंग बिजनेस में यह भारतीय युवाओं को नौकरियों के अवसर मुहैया करवा रहा है।

Related posts:

JK Tyre further strengthens its retail presence
Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar
हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग
IDFC AMC Strengthens Fund Management Team IDFC AMC Strengthens
आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ
हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन
न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर
33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज 2024 ने की भारत में त्योहारी सीजन की श...
‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ
Vishwaraj Sugar Industries Ltd to Produce Pharmaceutical Grade Sugar
पारस जे. के. हाॅस्पिटल में 2 साल के बच्चे का दुर्लभ हार्ट ऑपरेशन
पारस जे. के. हॉस्पिटल ने कोरोना शहिदों को श्रृद्धाजंली देकर मनाया नर्सेज डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *