चितरी, बडग़ी, गलियाकोट सहित 11 गाँवों के 6000 परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने की योजना को मिली मंज़ूरी

उदयपुर। चितरी, बडग़ी, गलियाकोट सहित 11 गाँवों के करीब 6000 परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने की योजना को मंज़ूरी मिल गई है। पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodnia) ने बताया कि कांग्रेस राज में जिले भर के कई गांवों को पेयजल योजना से जोड़ा गया है। कांग्रेस सरकार में गणेशोत्सव पर वागड़ की अभी 11 गांवों की पेयजल योजना को वित्तीय मंज़ूरी दे दी है। जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी होकर कार्य शुरू हो जायेगा। लंबे समय से इन गांवों में शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा था। अब इन गांवों को सिलोही में लगे फि़ल्टर प्लांट से जोड़ा जाएगा जहाँ से शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचाया जाएगा।
खोड़निया ने बताया कि यहाँ के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण लंबे समय से पेयजल सप्लाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया गया था। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में इन गांवों को शुद्ध पेयजल योजना से जोडऩे की घोषणा की थी। इस पूरे कार्य पर करीब 23 करोड़ रूपये खर्च होंगे। खोड़निया ने बताया कि सागवाड़ा शहर में घर घर तक पेयजल पहुँचाने के लिए 119 करोड़ ख़र्च कर काम किया जा रहा है।
दिनेश खोडनिया ने बताया कि 11 गांवों में पानी की समस्या नहीं होगी। इस गाँव में पानी पहुँचाने के लिए अलग अलग जगहों पर 9 टंकियाँ बनायी जाएंगी जहाँ से गांवों तक पानी की सप्लाई की जाएगी। इन टंकियों से घर-घर तक पानी पहुँचाने के लिए 160 किमी पाइप लाइन डाली जाएगी। जलदाय विभाग की ओर से इसकी पूरी प्लानिंग कर ली गई है। खोड़निया ने बताया कि चितरी, बडग़ी, गड़ाझसराजपुर, पारड़ा माताजी, उदैया, सिलोही, भेमई, गलियाकोट, जुतलाई, वणियाप और नवाधरा माताजी को पेयजल योजना से जोड़ा जा रहा है। खोडनिया ने बताया कि अब तक घाटा का गाँव, विराट और वांदरवेड में घर घर तक पानी पहुंचाने का काम पुरा हो गया है साथ ही गलियाकोट ब्लाक के जोगपुर, दीवड़ा बड़ा, अंबाड़ा और नाकाफला गांवों के लिये वर्क आर्डर जारी हो गये हैं। यहां 9 करोड़ रुपये खर्च कर शुद्ध पेयजल घर घर तक पहुंचाया जाएगा। सागवाडा ब्लाक के 10 गाँवों में पानी पहुंचाने का काम भी शुरू हो जायेगा। इस कार्य पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पादरड़ी बड़ी, कंडुला, वमसा, बिजावाड़ा, डोला, बर्बोदानिया, कानेला, डेचा, पारड़ा मेहता, पादरा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु जो योजनाये बनाई गई थी। उनका वर्क आर्डर आज प्राप्त हो गया है। इन गाँवों में ही कुएँ खोद कर घर-घर पानी पहुंचाया जायेगा।

Related posts:

कानोड़ मित्र मंडल का होली स्नेहमिलन रविवार को

HDFC Bank partners with Startup India for Parivartan SmartUp Grants

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

किशोर बालगृह में निःशुल्क ट्रैक सूट, टी-शर्ट, लोअर,चप्पल, व स्टेशनरी वितरित

Hindustan Zinc Benefits3.7 Lakh Lives through Nutrition & Wellbeing Initiatives

TWO ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR INDIA NATIONAL CAMP

साहित्यकार पुरुषोत्तम पल्लव की 21वीं पुस्तक ‘मां शबरी’ का विमोचन

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न

Hindustan Zinc Recognized with ‘A’ score for Transparency on Climate Change

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को