उदयपुर। जिले में बुधवार को हुई रिकॉर्ड 5230 जांचों में 1452 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 900 शहरी और 552 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को मिले 1452 रोगियों में 50 कोरोना वारियर्स, 540 क्लॉज कांटेक्ट, 859 नये मरीज तथा 03 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 40270 हो गई है। इनमें से 29339 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 9337 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 10572 हैं और अब तक 359 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।