स्वस्थ रहने के लिए एक माह तक रोज खाएं पंजीरी

रहेंगे 40 प्रकार के विकारों से दूर – डॉ. औदीच्य
जीरा, सुहा, धनिया, सौंफ और अजवाइन से मिलकर बनती है पंजीरी

उदयपुर। जन्माष्टमी का पर्व न सिर्फ हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इस पर्व पर बनाई जाने वाली पंजीरी हमें लंबे समय तक स्वस्थ रखने का भी एक सुलभ माध्यम है। पंजीरी के सेवन से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि कई न्यूट्रिशन भी शरीर को मिलते हैं। यह बात वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने कही।
उन्होंने बताया कि पंजीरी में कम से कम यह पांच तत्व होने चाहिए: जीरा, सुहा, धनिया, सौंफ और अजवाइन। उन्होंने बताया कि आज के जमाने में लोग सिर्फ धनिया से पंजीरी बनाने लग गए हैं जो सही नहीं है। पंजीरी में कम से कम इन पांच तत्वों जीरा, सुहा, धनिया, सौंफ और अजवाइन का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी से ही पित्त काल की शुरुआत हो जाती है जो कि लगभग एक माह तक रहता है। आज से पूरे एक माह तक प्रतिदिन अगर पंजीरी का सेवन प्रतिदिन किया जाए तो यह न सिर्फ शरीर को स्वस्थ और किसी भी बीमारी से दूर रखेगा बल्कि हमें कई उपयोगी न्यूट्रिशन भी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि हर उम्र का व्यक्ति पंजीरी का सेवन कर सकता है और यह सभी के लिए समान रूप से उपयोगी है।
यह अम्लता, त्वचा रोग, छाले, गैस्ट्रिक, उल्टी, सिर दर्द, माइग्रेन को ठीक करने में सहायक हैं। साथ ही आंख, मूत्राशय सहित शरीर के विभिन्न भागों में जलन को दूर करता हैं। इस प्रकार पंजीरी शरीर की 40 छोटी बड़ी बीमारियों को दूर करने में सहायक है। प्रतिदिन सुबह और शाम पंजीरी के एक-एक चम्मच का सेवन करना लाभदायक है। डॉ औदीच्य ने आमजन से पंजीरी का प्रतिदिन एक माह तक उपयोग कर इसका लाभ लेने और अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने की अपील की है।

पंजीरी बनाने की विधि :   
डॉ औदीच्य ने बताया कि पंजीरी बनाने के लिए बड़ी कड़ाही में एक चम्मच घी डालकर अच्छे से गर्म होने दें। इसमें पांचों तत्व जीरा, सुहा, धनिया, सौंफ और अजवाइन डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट तक भूनें। अच्छी खुशबू आने लगे, तो इसका मतलब वो भून गई है। चाहें तो इसमें इसमें मखाना, भूने हुए बादाम, काजू मिलाएं। इसके बाद किशमिश, इलायची पाउडर और चीनी का बूरा डाल सकते हैं। सारी चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार है भोग के लिए पंजीरी जिसे आप एक माह तक खा सकते हैं।

Related posts:

30 वाॅं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह सम्पन्न

उदयपुर में 10वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह

नैम्सकॉन 2022 में गीतांजली से डॉ. सुमन, डॉ. करुणा और डॉ. मेधा को एनएएमएस सदस्यता

Hindustan Zinc Plants more than 4,500 Saplings around its Business Locations

HDFC Ergo implements the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana for farmers in Rajasthan for Rabi season

राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ सहारण के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण

शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति में विश्वव्यापी पहचान लिये डॉ. चिन्मय पंड्या

वीआईएएफटी के छात्रों के परिधान पहन रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य अस्पताल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Tata Hitachi Launches EX 200LC and EX 210LC Prime - Crafting the Future of Excavation

‘‘जीवन में बदलाव को सकारात्मक रूप से अपनाएं’’: पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास

'राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *