उदयपुर शहर को मिली बड़ी सौगात

सुचारू परिवहन और देवास परियोजना से निकलेगी उदयपुर के विकास की गंगाः श्री कटारिया
सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ की रखी आधारशिला
136.89 करोड़ की लागत से 2.75 किमी की टू लेन एलिवेटेड रोड़ का होगा निर्माण
उदयपुर।
पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक माननीय गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। सुचारू परिवहन के लिए बन रही सड़कें और एलिवेटेड रोड़ तथा देवास परियोजना के फेज तृतीय व चतुर्थ के माध्यम से उदयपुर में आने वाले वर्षों में विकास की गंगा बहेगी।


श्री कटारिया सोमवार शाम को नगर निगम परिसर में बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड़ के भूमि पूजन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक 2.75 किलोमीटर लम्बी टू लेन एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करीब 2 वर्ष में पूर्ण होगा तथा इस पर 136.89 करोड़ रूपए की लागत आएगी। भूमि पूजन समारोह में राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, महापौर श्री गोविन्द सिंह टांक, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। श्री कटारिया ने विधिपूर्वक पूजन कर तथा डिजिटल शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर एलिवेटेड रोड़ के अति महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि उदयपुर को प्रकृति और पूर्वजों ने बहुत कुछ दिया है। उसे संभालने और आगे बढ़ाने का दायित्व सभी उदयपुरवासियों का है। उन्होंने कहा कि अरब सागर में बह कर जाने वाले पानी को उदयपुर लाने का बरसों पूर्व देखा गया सपना देवास परियोजना के रूप में पूरा हो रहा है। एलिवेटेड रोड वर्तमान में शहर की बड़ी आवश्यकता है। लंबे संघर्ष के बाद यह सपना भी अब पूरा होने जा रहा है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के काम भी प्रस्तावित हैं। आने वाले समय में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए हो रहे यह काम और देवास परियोजना उदयपुर के विकास का आधार बनेंगी। उन्होंने एलिवेटेड रोड़ निर्माण का कार्य करने वाले एजेंसी तथा अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हुए पीढ़ियों के लिए उपयोगी सड़क बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को उदयपुर के विकास के लिए समन्वित रूप से कार्य करने का संदेश दिया। समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में नगर निगम के महापौर गोविन्दसिंह टांक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एलिवेटेड रोड निर्माण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। महापौर सहित सभी पार्षदगणों ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर, पगड़ी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एसपी योगेश गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पार्षदगण तथा शहरवासी उपस्थित रहे।

Related posts:

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता
सदियों तक धरती तपस्या करती है तब जन्म लेते हैं महापुरुष : मुनि सुरेशकुमार
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन
महाराणा मेवाड़ विशिष्ट पुस्तकालय ने मनाया ‘राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह’
Hindustan Zinc empowers farmers in wake of COVID-19 pandemic, through flagship “Samadhan” project
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ
907 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 47865 पहुंची
मन के रंगों से होली का रंग दें
गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन
‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन
‘सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित
मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *