जिंक फुटबॉल अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया अपना कौशल, 10 खिलाडी राष्ट्रीय ट्रायल के लिए चुने गए

उदयपुर : जिले के जावर में हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के दस उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ट्रायल के लिए चुना गया है| भारत अगले साल की SAFF चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम तैयार करना चाहता है।
जावर स्थित अकादमी के दस में से आठ खिलाड़ी – एमडी. कैफ, पुनीत कुमार, संचित वार्ष्णेय, हिमेश मीना, मानवेंद्र सरवैया, प्रेम हंसदक, जितेंद्र कुमार और हिमांशु को अंडर-16 आयु वर्ग में चुना गया है, जबकि दो अन्य खिलाडी – मोहम्मद रियाज और विश्वजीत सारेन अंडर-20 ट्रायल में हैं।
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, हमने राजस्थान में जमीनी स्तर की फुटबॉल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए जो बीज बोया था, वह हमारे जिंक फुटबॉल के होनहार लड़कों की राष्ट्रीय ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट होने की इस उपलब्धि के साथ फल दे रहा है। यह हिंदुस्तान जिंक की अत्याधुनिक जिंक फुटबॉल अकादमी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि अकादमी के दस फुटबॉल खिलाड़ी अगले साल SAFF चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाली राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कोशिश करेंगे|
राष्ट्रीय ट्रायल में इतने सारे जिंक फुटबॉल खिलाड़ियों की भागीदारी से प्रसन्न होकर, जिंक फुटबॉल अकादमी के मुख्य कोच तरुण रॉय ने कहा, यह हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने और देश का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपनों को पूरा करने का एक शानदार अवसर है। हमें उन सभी पर गर्व है और यह एक बार फिर उस दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो हिंदुस्तान जिंक और पूरी जिंक फुटबॉल टीम ने देश के विभिन्न कोनों से इन युवा बच्चों के लिए काम किया है। हमारा लक्ष्य भारतीय फुटबॉल की बेहतरी में सकारात्मक योगदान देने के लिए जमीनी स्तर पर अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखना है।
पिछले साल, गोलकीपर साहिल पूनिया SAFF चैम्पियनशिप जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले जिंक फुटबॉल अकादमी खिलाड़ी बने। साहिल भारत की अंडर-17 टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं और वर्तमान में थाईलैंड में एएफसी एशियन कप में खेल रहे हैं।

जिंक फुटबॉल, राजस्थान के साथ-साथ भारत में फुटबॉल क्रांति लाने के लिए हिंदुस्तान जिंक की एक सीएसआर पहल है। यह अपनी तरह का एक अनोखा जमीनी स्तर का विकास कार्यक्रम है जो फुटबॉल को सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करता है और यह सुनिश्चित करता है कि छोटे बच्चों को फुटबॉल के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच मिले।

Related posts:

सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित

JioMart announces the roll-out of its month-long festival fiesta for the upcoming festival season

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

उदयपुर में शुरू हुआ 25वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेल

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

राम मंदिर में फर्श पर पच्चीकारी का सौभाग्य उदयपुर के चेतन को मिला

Indira IVF incorporates AI tool ‘Life Whisperer’ to make IVF pregnancy more affordable and accurate

जेएसजी जॉय संगिनी का गठन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविरों में 1600 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

उदयपुर के वेब डिजाइनर विक्रम चौहान

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

संगीत परिवार के सौवें कार्यक्रम में सुर और सरगम की बही सरिता