जिंक फुटबॉल अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया अपना कौशल, 10 खिलाडी राष्ट्रीय ट्रायल के लिए चुने गए

उदयपुर : जिले के जावर में हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के दस उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ट्रायल के लिए चुना गया है| भारत अगले साल की SAFF चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम तैयार करना चाहता है।
जावर स्थित अकादमी के दस में से आठ खिलाड़ी – एमडी. कैफ, पुनीत कुमार, संचित वार्ष्णेय, हिमेश मीना, मानवेंद्र सरवैया, प्रेम हंसदक, जितेंद्र कुमार और हिमांशु को अंडर-16 आयु वर्ग में चुना गया है, जबकि दो अन्य खिलाडी – मोहम्मद रियाज और विश्वजीत सारेन अंडर-20 ट्रायल में हैं।
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, हमने राजस्थान में जमीनी स्तर की फुटबॉल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए जो बीज बोया था, वह हमारे जिंक फुटबॉल के होनहार लड़कों की राष्ट्रीय ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट होने की इस उपलब्धि के साथ फल दे रहा है। यह हिंदुस्तान जिंक की अत्याधुनिक जिंक फुटबॉल अकादमी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि अकादमी के दस फुटबॉल खिलाड़ी अगले साल SAFF चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाली राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कोशिश करेंगे|
राष्ट्रीय ट्रायल में इतने सारे जिंक फुटबॉल खिलाड़ियों की भागीदारी से प्रसन्न होकर, जिंक फुटबॉल अकादमी के मुख्य कोच तरुण रॉय ने कहा, यह हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने और देश का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपनों को पूरा करने का एक शानदार अवसर है। हमें उन सभी पर गर्व है और यह एक बार फिर उस दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो हिंदुस्तान जिंक और पूरी जिंक फुटबॉल टीम ने देश के विभिन्न कोनों से इन युवा बच्चों के लिए काम किया है। हमारा लक्ष्य भारतीय फुटबॉल की बेहतरी में सकारात्मक योगदान देने के लिए जमीनी स्तर पर अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखना है।
पिछले साल, गोलकीपर साहिल पूनिया SAFF चैम्पियनशिप जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले जिंक फुटबॉल अकादमी खिलाड़ी बने। साहिल भारत की अंडर-17 टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं और वर्तमान में थाईलैंड में एएफसी एशियन कप में खेल रहे हैं।

जिंक फुटबॉल, राजस्थान के साथ-साथ भारत में फुटबॉल क्रांति लाने के लिए हिंदुस्तान जिंक की एक सीएसआर पहल है। यह अपनी तरह का एक अनोखा जमीनी स्तर का विकास कार्यक्रम है जो फुटबॉल को सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करता है और यह सुनिश्चित करता है कि छोटे बच्चों को फुटबॉल के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच मिले।

Related posts:

जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2022 में विश्व स्तर पर 40वां स्थान

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविरों में 1600 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

ध्यान साधक के चातुर्मास प्रवेश पर उमड़ा आस्था का हुजूम

उदयपुर में अमेजन द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला 7 को

JK Tyre- best in class “ESG” rating in tyre industry – targets carbon net zero by 2050

उदयपुर में पहली बार हुई विदेशी नागरिक की न्यूरोसर्जरी

250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित

4 मई को होगा सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर का ग्रैंड एलुमनाई मीट- होम कमिंग 2024

वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश

वेदांता द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए अब तक 7 राज्यों के 7 लाख से अधिक लोगो को मदद

सुबह भक्ति संगीत ने किया भाव विभोर, दोपहर और शाम हुई जोश से दुगूनी

वेदांता के बाल्को मेडिकल सेंटर ने कैंसर मुक्त भारत के लिए विजन तैयार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *