आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार

उदयपुर : आम आदमी पार्टी के संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत की अनुसंशा पर शहर कोर्डिनेटर ओमप्रकाश श्रीमाली ने वार्ड वार प्रभारियों की घोषणा की, जिसमे अलग अलग वार्डो में प्रभारी नियुक्त किये गए। इसी क्रम में पत्रकार कुणाल श्रीवास्तव को वार्ड 47 का जिम्मा सौंपा गया। श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर के साथ साथ पूरे देश की जनता कांग्रेस तथा भाजपा से त्रस्त है। उत्तरी सुंदरवास में आयोजित बैठक में वार्ड प्रभारी की घोषणा के दौरान आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वार्ड प्रभारी के रूप में वार्ड 1 से विकास बागोरा, वार्ड 8 से मुबारिक हुसैन, वार्ड 10 से रमेश चंद्र, वार्ड 21 से वासु चतुर्वेदी, वार्ड 24 से मुकिन खान, वार्ड 34 से राकेश बंसल, वार्ड 39 से रिपु दमन सिंह, वार्ड 45 से प्रेम नाथ, 46 से पीयूष जोशी, वार्ड 47 से कुणाल श्रीवास्तव, वार्ड 54 से राजेश लखारा, वार्ड 55 से नफीस अहमद, 58 से भूपेंद्र तातेड़, 67 से पुनीत पाहवा तथा वार्ड 69 से आंनद माथुर को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनियुक्त प्रभारियों को संभाग प्रमुख कृष्णावत ने शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही। सभी वार्ड प्रभारियों ने आम आदमी पार्टी को उदयपुर में मजबूती प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प भी लिया।

Related posts:

श्री नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित

गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह

दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी

इंश्‍योरेंसदेखो की देशभर में एक लाख से अधिक एजेंट्स जोड़ने की योजना

आईबीआर ने बांटे पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाईजर

डॉ निखिल वर्मा बने बेस्ट प्रोस्थोदोंटिस्ट ऑफ़ द इयर

खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार

होम वोटिंगः उदयपुर जिले में 97.40 फीसदी मतदान

इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल अध्यक्ष एवं इंजी. पीयूष जावेरिया मानद सचिव निर्वाचित