इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

उदयपुर। इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लि., (इंटेलसॉफ्ट) एक आईटी सॉल्युशन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो भारतीय व्यवसायों के लिए डेस्कटॉप, डेटा सिक्योरिटी और हेल्प-डेस्क सपोर्ट, सर्वर, बैकअप, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, आदि के माध्यम से आईटी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह एक स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर ‘क्रिकेट फैंटेसी’ विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय अगली बोर्ड बैठक में किया जाएगा। शुरुआत में बीटा वजऱ्न लॉन्च किया जाएगा। इसका मूल्यांकन 2022 की पहली तिमाही में नजऱ आने की उम्मीद है। कंपनी को इस उत्पाद में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसके एक गेमचेंजर होने की उम्मीद है। यह स्मॉल कैप कंपनी नाज़ारा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनकी मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है।
इंटेलसॉफ्ट भी डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले, कंपनी ने विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) से निवेश प्राप्त करने और कंपनी के उत्पाद सॉफ्टवेयर के अपग्रडेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उपरोक्त सकारात्मक विकास के साथ, इंटेलसॉफ्ट के शेयर एक उत्कृष्ट निवेश अवसर प्रतीत होते हैं। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंडस्ट्री का मूल्य वर्तमान में 511 बिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत का हिस्सा 8.1 बिलियन डॉलर है, लेकिन इसका उद्देश्य 2025 तक भारत को 80-90 बिलियन डॉलर तक ले जाना है। वित्त वर्ष 2021 में आईटी इंडस्ट्री का घरेलू राजस्व 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निर्यात राजस्व 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। गार्टनर के अनुमान के मुताबिक, भारत में आईटी खर्च 2021 में 93 अरब अमेरिकी डॉलर (7.3त्न सालाना वृद्धि) तक पहुंचने और 2022 में 98.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Related posts:

फुटबॉल के साथ अब प्रदेश में तीरंदाजों को तराशेगा हिन्दुस्तान जिंक

सत्यम शिवम सुन्दरम का साक्षात् स्वरूप है श्रीकृष्ण

देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान

ममेंटोज़ बाय आईटीसी होटल्स इकाया उदयपुर के एशियन फूड पॉप अप को लेकर वीकेंड पर दिखा भारी उत्साह

नेशनल ओरल मेडिसिन रेडिओलॉजी दिवस मनाया

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल में संगीत संध्या का आयोजन

लोकसभा आम चुनाव- 2024

मुनि 108 श्री आर्षकीर्तिजी महाराज ने दिव्यांगों को दिया आशीर्वाद

बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि

जिंक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जागरूक

Hi-Tech Pipes Secures INR 105 Cr. Worth Order From Renewable Energy Sector

उदपुरा में भंवर रणजीतसिंह का गोळ बींटी समारोह