एचडीएफसी बैंक ने अंजनी राठौड़ को चीफ डिजिटल ऑफिसर बनाया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने अंजनी राठौड़ को नया ग्रुप हेड – डिजिटल बैंकिंग बनाया है। अंजनी को चीफ डिजिटल ऑफिसर (सीडीओ) बनाया गया है। वे बैंक के डिजिटल परिवर्तन के सफर को अगले आयाम में ले जाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। अंजनी के पास आईआईटी, खडग़पुर से बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री है तथा उन्होंने आईआईएम-कलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट किया है।
वे बैंक के विविध वर्टिकल्स में भूमिका निभाएंगे और इंटरप्राईज़ में डिजिटल टेक्नॉलॉजीज़ अपनाने एवं डिजिटल चैनल्स के प्रदर्शन का दायित्व संभालेंगे। अंजनी ने इससे पूर्व भारती एयरटेल लि. में 12 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। भारती एयरटेल में वे कंज़्यूमर बिजऩेस में चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (सीआईओ) के पद पर कार्यरत थे। उद्योग में 23 सालों से अधिक समय के अनुभव के साथ अंजनी बैंकिंग, कंसल्टिंग, एविएशन एवं टेलीकॉम सेक्टर में काम कर चुके हैं। भारती एयरटेल से पूर्व वे बोईंग, एक्सेंचर एवं सिटी कॉर्प जैसे संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका में काम कर चुके हैं।
एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर, आदित्य पुरी ने कहा कि उनके बेहतरीन क्रेडेंशियल्स एवं प्रमाणित नेतृत्वकारी क्षमताओं के चलते इस बात में कोई संदेह नहीं कि वे बैंक की वरिष्ठ नेतृत्वकारी टीम में शानदार भूमिका निभाएंगे। मुझे विश्वास है कि अंजनी के नेतृत्व में हम ग्राहकों को और बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।
अंजनी ने कहा कि मैं भारत के अग्रणी प्राईवेट सेक्टर बैंक का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। एचडीएफसी बैंक सदैव से डिजिटल स्पेस में सबसे आगे रहा है और मैं डिजिटल समाधानों के मामले में इसकी सीमाओं का और ज्यादा विस्तार करूंगा।

Related posts:

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

पीआईएमएस उमरड़ा मे रैगिंग विरोधी सप्ताह

एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की

समाज में आये बदलाव समाचारों में भी परिलक्षित होने चाहिए : भाजपा सांसद मन्नालाल रावत

खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार किए जाने के लिए जागरूकता अभियान

नारायण सेवा ने किया नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत

ZINC FOOTBALL’S MOHAMMED KAIF PLAYS THE STARRING ROLE AS INDIA LIFTS SAFF UNDER-16 CUP IN BHUTAN

Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April

सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन

आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार

महाराणा प्रताप की देश के स्वाभिमान के लिए न्योछावर होने की सोच युगों-युगों तक जीवित रहेगी : लक्ष्यरा...