एचडीएफसी बैंक ने अंजनी राठौड़ को चीफ डिजिटल ऑफिसर बनाया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने अंजनी राठौड़ को नया ग्रुप हेड – डिजिटल बैंकिंग बनाया है। अंजनी को चीफ डिजिटल ऑफिसर (सीडीओ) बनाया गया है। वे बैंक के डिजिटल परिवर्तन के सफर को अगले आयाम में ले जाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। अंजनी के पास आईआईटी, खडग़पुर से बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री है तथा उन्होंने आईआईएम-कलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट किया है।
वे बैंक के विविध वर्टिकल्स में भूमिका निभाएंगे और इंटरप्राईज़ में डिजिटल टेक्नॉलॉजीज़ अपनाने एवं डिजिटल चैनल्स के प्रदर्शन का दायित्व संभालेंगे। अंजनी ने इससे पूर्व भारती एयरटेल लि. में 12 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। भारती एयरटेल में वे कंज़्यूमर बिजऩेस में चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (सीआईओ) के पद पर कार्यरत थे। उद्योग में 23 सालों से अधिक समय के अनुभव के साथ अंजनी बैंकिंग, कंसल्टिंग, एविएशन एवं टेलीकॉम सेक्टर में काम कर चुके हैं। भारती एयरटेल से पूर्व वे बोईंग, एक्सेंचर एवं सिटी कॉर्प जैसे संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका में काम कर चुके हैं।
एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर, आदित्य पुरी ने कहा कि उनके बेहतरीन क्रेडेंशियल्स एवं प्रमाणित नेतृत्वकारी क्षमताओं के चलते इस बात में कोई संदेह नहीं कि वे बैंक की वरिष्ठ नेतृत्वकारी टीम में शानदार भूमिका निभाएंगे। मुझे विश्वास है कि अंजनी के नेतृत्व में हम ग्राहकों को और बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।
अंजनी ने कहा कि मैं भारत के अग्रणी प्राईवेट सेक्टर बैंक का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। एचडीएफसी बैंक सदैव से डिजिटल स्पेस में सबसे आगे रहा है और मैं डिजिटल समाधानों के मामले में इसकी सीमाओं का और ज्यादा विस्तार करूंगा।

Related posts:

एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया

देश के भविष्य को सुदृढ़ बनाने में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा ज़िंक और स...

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट

‘उत्कर्ष 2023’ का रंगारंग समापन

बेकाबू ट्रेलर ने डंपर को मारी पीछे से टक्कर, ट्रेलर ड्राईवर सहित चार की मृत्यु

सिटी पैलेस में होलिका दीपन महोत्सव 6 मार्च को

तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को मिला नया जीवनदान

जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित

रक्तदान शिविर 11 को

पिम्स कैंपस में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि विश्नोई का छात्रों से संवाद

नारायण सेवा संस्थान कोलकाता में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर संचालित करेगा

डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *