एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18000 करोड़ के पार

उदयपुर : भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने शनिवार को वित्त वर्ष 26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। अपने एकल शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 10.8 फीसदी की बढ़त हासिल की है। बैंक ने कर-पश्चात लाभ 18,641.28 करोड़ रुपये दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 16,820.97 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) अर्जित ब्याज और व्यय किए गए ब्याज के बीच का अंतर एक साल पहले के 30,113.9 करोड़ रुपये से 4.8 फीसदी बढ़कर 31,551.5 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने कहा कि उसका मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन कुल परिसंपत्तियों पर 3.27 फीसदी रहा।
तिमाही के लिए अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 14,350 करोड़ रुपये रही। इसमें शुल्क और कमीशन से 8,840 करोड़ रुपये, विदेशी मुद्रा और डेरिवेटिव राजस्व से 1,590 करोड़ रुपये और शुद्ध ट्रेडिंग और मार्क-टू-मार्केट लाभ से 2,390 करोड़ रुपये शामिल हैं। परिसंपत्ति गुणवत्ता में क्रमिक और वार्षिक दोनों स्तरों पर सुधार जारी रहा। 30 सितंबर, 2025 तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियाँ (एनपीए) अनुपात 1.24 फीसदी रहा, जबकि एक वर्ष पहले यह 1.36 फीसदी था। शुद्ध एनपीए शुद्ध अग्रिमों का 0.42 फीसदी था। 30 सितंबर, 2025 तक ऋणदाता की कुल बैलेंस शीट का आकार बढ़कर 40,03,000 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 36,88,100 करोड़ रुपये था। कुल जमा राशि 12.1 फीसदी बढ़कर 28,01,800 करोड़ रुपये हो गई, जबकि सकल अग्रिम 9.9 फीसदी बढ़कर 27,69,200 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का शेयर प्राइस 1000.6 रुपये था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.22% की वृद्धि दर्शाता है। इस शेयर ने 52 हफ़्तों में ₹812.15 से ₹1018.85 के बीच कारोबार किया।

Related posts:

GINGER UDAIPUR OPENS ITS DOORS

जिंक की कायड़ माइन राजस्थान की एकमात्र 5-स्टार रेटिंग विजेता से पुरस्कृत

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

Hi-Tech Pipes Secures INR 105 Cr. Worth Order From Renewable Energy Sector

Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award

Nissan India names its upcoming technology-rich and stylish B-SUV ‘Nissan Magnite’

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने दिलीप साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक बना टीएनएफडी का सदस्य

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

RUNAYA BAGS MULTIPLEPRESTIGIOUS ACCOLADES