एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

उदयपुर। एचडीफफसी बैंक ने आज राजस्थान में अपनी 8 शाखाएं और शुरू की। इन्हें मिला कर राजस्थान में बैंक की 200 शाखाएं हो गई। नई शाखाएं खोलने की घोषणा एचडीएफसी बैंक के हेड ब्रांच बैंकिंग जसमीतसिंह आनन्द ने एचडीएफसी बैंक के प्रबन्ध निदेशक आदित्य पुरी की उपस्थिति में की। जसमीतसिंह आनन्द ने कहा कि बैंक ने राजस्थान में अपनी यात्रा की शुरूआत वर्ष 1999 में की थी और तेजी के साथ विस्तार करते हुए गत 20 बर्षों के दौरान यह राज्य में निजी क्षेत्र का दीर्घकालिक सेवा बैक बनने में कामयाब रहा। इस यादगार को अद्भुत बनाने के लिए बैंक ने 1 सितम्बर 2019 को ‘#20 साल बेमिसाल’ अभियान लांच किया।
उन्होंने कहा कि 02 जनवरी, 2020 तक बैंक की 200 शाखाएं और 374 एटीएम्स का विशाल नेटवर्क स्थापित हो चुका है। इनमें से 52 प्रतिशत अद्र्धशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में है और बैंक का ध्यान इसी प्रकार के असेवित क्षेत्रों में शाखाएं खोलने पर है। बैक की योजना राज्य में 250 बिजनेस कॉरसपोंडेन्ट (बीसी)स्थापित करने की है। बीसी नेटवर्क अंतिम छोर के निवासियों तक बैंक के उत्पादों और को पहुंचाने में आ रहे अन्तर को समाप्त करेंगे और इस प्रकार राज्य के दूरस्थ इलाकों में भी बैंक की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मुझे खुशी है कि हमारी सामाजिक बैंकिंग पहल (इनिशिएटिव) के माध्यम से हम राजस्थान के 25 लाख से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुके हैं। इसके आगे भी हम राजस्थान के लोगों की भागीदारी से कुल विकास एवं प्रगति को अंजाम दे सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के सस्टेनेबल लाइवलीहुड इनिशिएटिव (एसएलआई) के माध्यम से राजस्थान में 2.75 लाख से भी अधिक महिलाएं वित्तीय तौर पर सक्षम हो गई हैं। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, क्रेडिट काउन्सिलिंग, लाइवलीहुड फायनेंस एवं मार्केट लिंकेज दिया जाता है।

Related posts:

पिम्स में मरीज के फेंफड़े में हरी फफूंद का सफल इलाज

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे

वेदांता की पिंकसिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिंक सिटी

पचोली के चौदह बच्चों का राज्यस्तर पर चयन

नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

HDFC Bank opens first branch in Kanyakumari town

श्रीजी प्रभु को आरोगाया सवा लाख आम का भोग

एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा

जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी

महाशिवरात्रि पर श्रीएकलिंगजी में होगी चार प्रहर की पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *