महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 101वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। मेवाड़ के 75वें श्री एकलिंग दीवान महाराणा भगवतसिंहजी मेवाड़ की 101वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मनाई गई। महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ का जन्म वि.सं. 1978, आषाढ़ कृष्ण एकम को हुआ था। इस अवसर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित किया गया तथा आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि महाराणा भूपालसिंहजी ने महाराणा भगवतसिंहजी मेवाड़ को गोद लिया। उनकी 1955 में गद्दीनशीनी हुई। उनका विवाह बीकानेर के महाराजा गंगासिंहजी की सुपौत्री सुशीलाकुमारीजी के साथ हुआ था। उनकी शिक्षा-दीक्षा मेयो कॉलेज, अजमेर से हुई। वे क्रिकेट के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी थे। महाराणा भगवतसिंहजी ने अपने पूर्वजों की भांति लोककल्याण के कर्तव्यों को निभाते हुए शिक्षा, चिकित्सा सेवा के साथ ही जनकल्याणकारी मानव सेवा हेतु वर्ष 1969 में महाराणा चेरिटेबल फाउण्डेशन की स्थापना कर उदयपुर के सिटी पेलेस को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया। वर्ष 1974 में शिक्षा के क्षेत्र में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की स्थापना की। इसी तरह मेवाड़ की संस्कृति, विरासत और पारम्परिक मूल्यों के संरक्षण में कई धर्मार्थ ट्रस्टों की स्थापना की।
महाराणा भगवतसिंहजी दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने मेवाड़ की धरोहरों के संरक्षण संवर्धन हेतु ट्रस्टों की स्थापना के साथ ही होटल व्यवसाय को भी रोजगार की उपलब्धता के रूप में आरम्भ किया। पर्यटन के क्षेत्र में उनके द्वारा उदयपुर में स्थापित सिटी पेलेस म्यूजियम, होटल लेक पेलेस (जग निवास), होटल फतह प्रकाश, जग मन्दिर आदि विश्व पटल पर पर्यटकों की पहली पसन्द हैं। महाराणा भगवतसिंहजी ने विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष रहते हुए परिषद का नेतृत्व भी किया। हिन्दू धर्म में उनकी गहन आस्था थी।

Related posts:

10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

बड़गांव की नवनियुक्त एसडीएम से नारायण सेवा संस्थान प्रतिनिधिमंडल की सौजन्य भेंट

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान

Hindustan Zinc Reduces Freshwater Use by 28%, Saving 71 Billion Litres in a Decade

हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा शौर्य दिवस पर रक्तदान शिविर

डॉ. गांधी  बने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष

जटिल सर्जरी से नवजात को मिला नया जीवन

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

भटनागर बने राज्य स्तरीय विशेषज्ञ अंकन समिति के अध्यक्ष

श्रीमाली समाज नवरात्रि महोत्सव : फिल्मी गानों से परहेज, सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों का संगम