महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 101वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। मेवाड़ के 75वें श्री एकलिंग दीवान महाराणा भगवतसिंहजी मेवाड़ की 101वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मनाई गई। महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ का जन्म वि.सं. 1978, आषाढ़ कृष्ण एकम को हुआ था। इस अवसर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित किया गया तथा आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि महाराणा भूपालसिंहजी ने महाराणा भगवतसिंहजी मेवाड़ को गोद लिया। उनकी 1955 में गद्दीनशीनी हुई। उनका विवाह बीकानेर के महाराजा गंगासिंहजी की सुपौत्री सुशीलाकुमारीजी के साथ हुआ था। उनकी शिक्षा-दीक्षा मेयो कॉलेज, अजमेर से हुई। वे क्रिकेट के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी थे। महाराणा भगवतसिंहजी ने अपने पूर्वजों की भांति लोककल्याण के कर्तव्यों को निभाते हुए शिक्षा, चिकित्सा सेवा के साथ ही जनकल्याणकारी मानव सेवा हेतु वर्ष 1969 में महाराणा चेरिटेबल फाउण्डेशन की स्थापना कर उदयपुर के सिटी पेलेस को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया। वर्ष 1974 में शिक्षा के क्षेत्र में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की स्थापना की। इसी तरह मेवाड़ की संस्कृति, विरासत और पारम्परिक मूल्यों के संरक्षण में कई धर्मार्थ ट्रस्टों की स्थापना की।
महाराणा भगवतसिंहजी दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने मेवाड़ की धरोहरों के संरक्षण संवर्धन हेतु ट्रस्टों की स्थापना के साथ ही होटल व्यवसाय को भी रोजगार की उपलब्धता के रूप में आरम्भ किया। पर्यटन के क्षेत्र में उनके द्वारा उदयपुर में स्थापित सिटी पेलेस म्यूजियम, होटल लेक पेलेस (जग निवास), होटल फतह प्रकाश, जग मन्दिर आदि विश्व पटल पर पर्यटकों की पहली पसन्द हैं। महाराणा भगवतसिंहजी ने विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष रहते हुए परिषद का नेतृत्व भी किया। हिन्दू धर्म में उनकी गहन आस्था थी।

Related posts:

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

एडिप शिविर आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने किया कार्यग्रहण

शतखण्ड पृथ्वी का सर्वोत्तम स्थान मेदपाट यानि मेवाड़- जगद्गुरु श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज

निःशुल्क आक्सीजन सेवा शुरू

ज्योति कलश रथ यात्रा का उदयपुर में भक्ति भाव के साथ स्वागत

श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र ...

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

कोरोना के खात्मे के लिए बड़लेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ और विशेष पूजा

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency