महाराणा शंभुसिंह की 176वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। मेवाड़ के 71वें एकलिंग दीवान महाराणा शंभुसिंह की 176वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा शंभुसिंह का जन्म वि.सं. 1904, पौष कृष्ण एकम (वर्ष 1847) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया तथा आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि 14 वर्ष की आयु में कार्तिक पूर्णिमा संवत् 1918, 17 नवम्बर 1861 को महाराणा शंभुसिंह की गद्दीनशीनी सम्पन्न हुई। महाराणा का व्यक्तित्व मृदुभाषी, विद्यानुरागी, बुद्धिमान, सुधारप्रिय, प्रजारंजक और मिलनसार थे। महाराणा के मृदु व्यवहार और शासन सुधार के प्रति दृष्टिकोण को देखते हुए अंग्रेज सरकार ने महाराणा को ग्राण्ड कमाण्डर ऑफ दी स्टार ऑफ इण्डिया का बड़ा खिताब दिया।
महाराणा ने राज्य में सर्वप्रथम सन् 1863 ई. में राजकीय विद्यालय उदयपुर में ‘‘शम्भुरत्न पाठशाला’’ की स्थापना। उसी स्थान पर वर्तमान में राजकीय कन्या सी. से. स्कूल जगदीश चौक है। इस सरकारी पाठशाला की स्थापना से पूर्व राज्य में निजी पाठशालाएं चलती थी इन शिक्षा संस्थानों में भाषा और गणित का सामान्य ज्ञान कराया जाता था, साथ ही धार्मिक विषयों पर चर्चा और अध्यापन भी होता था। उदयपुर में ही सन् 1866 ई. में एक कन्या पाठशाला भी प्रारम्भ की गई। यह पाठशाला शम्भुरत्न पाठशाला की शाखा मानी जाती थी जिसमें प्रारम्भ में 51 छात्राएं व 2 अध्यापक थे। इस प्रकार वर्तमान में प्रचलित पद्धति के विद्यालयों का मेवाड़ में शुभारंभ करने का श्रेय वास्तव में महाराणा शंभुसिंह को जाता है।
महाराणा ने अपने शासनकाल में दिलखुश महल, जगनिवास में शंभुप्रकाश महल, शंभुरत्न पाठशाला, सूरजपोल तथा हाथीपोल दरवाजों के बाहर सराय, मेयो कॉलेज में पढ़ने वाले उदयपुर निवासी विद्यार्थियों के रहने के लिए अजमेर में ‘उदयपुर हाउस’ आबू और नीमच में बंगले, उदयपुर से देसूरी तक सड़क, नीमच-नसीराबाद सड़क का मेवाड़ राज्य का भाग, उदयपुर से खेरवाड़ा तक सड़क, उदयपुर से चित्तौड़ तक की सड़क तथा डाक-बंगले बनवाये। उन्होंने कई महलों, मकानों, तालाबों आदि की मरम्मत भी करवाई। जिसमें करीब 22 लाख रुपया का अनुमानित खर्च हुआ। महाराणा की औरस माता (बागोर के कुंवर शार्दूलसिंह की पत्नी) नंदकुंवर ने बड़ीपोल के बाहर ठाकुरजी गोकुल चन्द्रमाजी का मन्दिर बनवाया।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी ने हीरो अंडर-17 यूथ कप 2022 -23 के राउंड 16 के लिए क्वालीफाई किया

Hindustan Zinc organizes Lake Cleaning Drive at Fatehsagar

25 महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु पॉल्ट्री यूनिट वितरित

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

Tata Power Solarlaunches#PledgeForSolar, a remarkable campaign to endorsesustainable energy solution...

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर करने की मांग, तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे करदाता

India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...

राज्यपाल ने एमपीयूएटी के 16वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत

पैलिएटिव केयर पर कार्यशाला आयोजित

Bangur Cement and News18 Launch 'Vote Solid Desh Solid' Campaign, Urging Citizens to Engage in Lok S...

एआईसीसी के सदस्य दिनेश खोड़निया ने की जनसुनवाई