ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन केंद्र के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में दोपहर 2 से 4 के बीच किया गया। मुनि सिद्धप्रज्ञजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लिफाफा सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने तीनों स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष-मंत्री, प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियो की उपस्थिति में खोला।
ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया द्वारा SSB – 1 के तीन ग्रुप, SSB -2 के तीन ग्रुप, SSB -3 के दो ग्रुप, SSB – 4 का एक ग्रुप एवं SSB – 5 के दो ग्रुप बनाकर किया गया।
शिशु संस्कार भाग 1 में कुल 28 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी जिसमे से एक बच्चे ने राजनगर ज्ञानशाला में परीक्षा दी एवं एक ज्ञानार्थी की परीक्षा अमेरिका से ऑनलाइन ली गई। शिशु संस्कार भाग 2 में 19 बच्चो ने परीक्षा दी, जिसमे से एक ज्ञानार्थी ने गंगापुर ज्ञानशाला में परीक्षा दी। शिशु संस्कार भाग 3 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार भाग 4 में 8 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार बोध भाग 5 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई एवं साउथ दिल्ली के एक बच्चे की परीक्षा ली गई। 26 प्रशिक्षिकाओं ने 78 ज्ञानार्थीयो की परीक्षा नियत समय अवधि में पूर्ण की।
इस अवसर पर सभा मंत्री विनोद कच्छरा, ते.यु.प. अध्यक्ष विक्रम पगारिया, मंत्री भूपेश खमेसरा, म.मं. अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा, नियोजक मंडल के यु.प. सदस्य अजीत छाजेड़, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी, एरिया प्रभारी पुष्पा नांद्रेचा, आशा सुराणा, बसंत कंठालिया, मैनेजमेंट प्रभारी चंद्रा खोखावत अन्य प्रशिक्षिकाएं सुनीता नंदावत, सुशीला पोरवाल, मीना सिंघवी, मीना नांद्रेचा, मंजू फतावत, प्रेक्षा जैन, तारा कच्छारा, डिंपल सिंघवी, ममता पोरवाल, सीमा मांडोत, टीना आच्छा, कंचान मादावाला, गीता चोर्डीया, कविता बडाला, चंद्रा पोखरणा, कांता सिंघवी, कमला कंठालिया, लाड कंठालिया उपस्थित रहे।
सभी अभिभावकों, प्रशिक्षिकाओं एवं बच्चो के सांझे प्रयत्नों ने ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के आयोजन को सफल बनाया।

Related posts:

Hindustan Zinc shines bright with 7 awards at the 26th Bhamashah Award for contribution to the Educa...

नन्हीं उंगलियों ने उकेरे कोरे कागज पर आराध्य के चित्र

Road Safety Session for Deaf and Mute Students by Hindustan Zinc

जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...

सुविवि में दो दिवसीय लीडरशिप कॉनक्लेव शुरू

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित

हिंदुस्तान जिंक के जावर ग्रुप ऑफ माइंस ने समुदाय में स्वच्छता के लिये जन भागीदारी को प्रोत्साहित किय...

योग केवल आंतरिक पूर्णता ही नहीं अपितु पंच तत्वों के संतुलन की क्रिया भी :  प्रो. सारंगदेवोत

स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ रविवार को

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बालिकाओं की वार्षिक फीस जमाकर निभाई विद्यादान की मेवाड़ी परम्परा

काँक्रीटो ग्रीन - न्युवोको का नया हाई परफॉर्मेंस सीमेंट राजस्थान में लॉन्च