लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से

राज्यमंत्री गौतम दक करेंगे उद्घाटन, गेट मिटींग मे राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल
उदयपुर।
लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई- 2 की ओर से 3 दिवसीय मिलाप – 2024 गेम्स कार्निवाल का आयोजन भूपाल नोबल्स क्रिकेट ग्राउंड व इनडोर स्टेडियम में 12 से 14 जनवरी को किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब का मुख्य उद्देश्य भ्रातृत्व भाव अभिवृद्धि के साथ ज़रूरतमंदों की सेवा और सहायता करना है । कार्निवल में डिस्ट्रिक्ट के 200 क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों में से चुने गए 14 टीमो के खिलाड़ी क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, अंताक्षरी ओर गायन व तंबोला में भाग लेंगे। इन 14 टीमों मे 2 टीमें महिलाओं की भी होगी साथ ही अन्य खेलों व प्रतियोगिताओं मे भी महिलाओं की भागीदारी रहेगी।
मिलाप -2024 के संयोजक पूर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल नाहर , प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन लॉ. राजेश शर्मा और क्रिकेट संयोजक नितिन शुक्ला ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 8.30 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ बी.एन. ग्राउंड पर क्रिकेट का शुभारंभ होगा, क्रिकेट मैच टेनिस बोल से लीग मैचेस के नियम के आधार पर 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। क्रिकेट उद्घाटन के साथ ही लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतपाल लायन डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता मे सुबह 10 बजे लायन्स गेट कांफ्रेंस – ग्लोबल एक्शन टीम का आयोजन होगा, जिसे राष्ट्रीय स्तर के लॉयन लीडर सम्बोधित करेंगे। कांफ्रेंस मे आधे राजस्थान और एमपी के कुछ हिस्सों समेत 21 जिलों मे फैले प्रान्त 3233 ई -2 के लॉयन लीडर सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन के लिए लायन निशांत जैन को संयोजक बनाया गया है।
प्रान्त 3233 ई-2 प्रांतपाल लायन संजीव जैन ने बताया कि 13 जनवरी को मिलाप – 2024 का औपचारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम दक, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब महाराणा की मेज़बानी मे सारे स्पोर्ट्स गतिविधियाँ संचालित हो रही है। मेज़बान क्लब के लॉयन राजेश शर्मा प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन है । महाराणा क्लब की मेजबानी में इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और केरम की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके लिए लायन के.जी. मूंदड़ा एवं लायन राजेश शर्मा एवं राजीव भारद्वाज को स्पोर्ट्स संयोजक बनाया गया है, कुंभा हाल में अंताक्षरी ओर गायन प्रतियोगिता होगी,जिसकी संयोजक लायन पूनम लड़िया को बनाया गया है।मनोरंजक तंबोला को लॉ. सुधा चौरडिया के निर्देशन में खेला जायेगा ।
14 जनवरी को सुबह कुंभा सभागार मे लायंस क्लब उदयपुर की मेजबानी में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन रोशनलाल सेठी के मुख्य आतिथ्य मे प्रांतीय केबिनेट बैठक होगी, संयोजक लायन अरविन्द रस्तोगी और अध्यक्ष लायन लोकेंद्र कोठारी ने बताया कि बैठक मे प्रांत के पदाधिकारीयों के बीच लीडरशिप, मेम्बरशिप, अचीवमेंट, टार्गेट को लेकर क्षेत्रीय एवं संभागीय पदाधिकारियों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
केबिनेट बैठक के बाद समापन समारोह का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ओर बहुप्रान्तीय अध्यक्ष रोशनलाल सेठी, बीएन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह भी शिकरत करेंगे।
क्रिकेट की विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15 हजार नकद ओर उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts:

व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित

मेवाड़ में वाचिक साहित्य की परम्परा बहुत समृद्ध

जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक

लोक कला मंडल में सुरेश वाडेकर की मखमली आवाज ने बांधा समां, सबके लबों पर गूंजे दिल के तराने

Indira IVF Joins Forces with Banker IVF to Expand Fertility Care Across Gujarat

किशोर बालगृह में निःशुल्क ट्रैक सूट, टी-शर्ट, लोअर,चप्पल, व स्टेशनरी वितरित

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी

Mountain Dew Latest Summer Campaign with Hrithik Roshan

Hindustan Zinc Plants more than 4,500 Saplings around its Business Locations

आसियान-भारत कलाकार शिविर के दूसरे संस्करण का उद्घाटन