लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से

राज्यमंत्री गौतम दक करेंगे उद्घाटन, गेट मिटींग मे राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल
उदयपुर।
लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई- 2 की ओर से 3 दिवसीय मिलाप – 2024 गेम्स कार्निवाल का आयोजन भूपाल नोबल्स क्रिकेट ग्राउंड व इनडोर स्टेडियम में 12 से 14 जनवरी को किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब का मुख्य उद्देश्य भ्रातृत्व भाव अभिवृद्धि के साथ ज़रूरतमंदों की सेवा और सहायता करना है । कार्निवल में डिस्ट्रिक्ट के 200 क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों में से चुने गए 14 टीमो के खिलाड़ी क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, अंताक्षरी ओर गायन व तंबोला में भाग लेंगे। इन 14 टीमों मे 2 टीमें महिलाओं की भी होगी साथ ही अन्य खेलों व प्रतियोगिताओं मे भी महिलाओं की भागीदारी रहेगी।
मिलाप -2024 के संयोजक पूर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल नाहर , प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन लॉ. राजेश शर्मा और क्रिकेट संयोजक नितिन शुक्ला ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 8.30 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ बी.एन. ग्राउंड पर क्रिकेट का शुभारंभ होगा, क्रिकेट मैच टेनिस बोल से लीग मैचेस के नियम के आधार पर 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। क्रिकेट उद्घाटन के साथ ही लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतपाल लायन डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता मे सुबह 10 बजे लायन्स गेट कांफ्रेंस – ग्लोबल एक्शन टीम का आयोजन होगा, जिसे राष्ट्रीय स्तर के लॉयन लीडर सम्बोधित करेंगे। कांफ्रेंस मे आधे राजस्थान और एमपी के कुछ हिस्सों समेत 21 जिलों मे फैले प्रान्त 3233 ई -2 के लॉयन लीडर सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन के लिए लायन निशांत जैन को संयोजक बनाया गया है।
प्रान्त 3233 ई-2 प्रांतपाल लायन संजीव जैन ने बताया कि 13 जनवरी को मिलाप – 2024 का औपचारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम दक, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब महाराणा की मेज़बानी मे सारे स्पोर्ट्स गतिविधियाँ संचालित हो रही है। मेज़बान क्लब के लॉयन राजेश शर्मा प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन है । महाराणा क्लब की मेजबानी में इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और केरम की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके लिए लायन के.जी. मूंदड़ा एवं लायन राजेश शर्मा एवं राजीव भारद्वाज को स्पोर्ट्स संयोजक बनाया गया है, कुंभा हाल में अंताक्षरी ओर गायन प्रतियोगिता होगी,जिसकी संयोजक लायन पूनम लड़िया को बनाया गया है।मनोरंजक तंबोला को लॉ. सुधा चौरडिया के निर्देशन में खेला जायेगा ।
14 जनवरी को सुबह कुंभा सभागार मे लायंस क्लब उदयपुर की मेजबानी में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन रोशनलाल सेठी के मुख्य आतिथ्य मे प्रांतीय केबिनेट बैठक होगी, संयोजक लायन अरविन्द रस्तोगी और अध्यक्ष लायन लोकेंद्र कोठारी ने बताया कि बैठक मे प्रांत के पदाधिकारीयों के बीच लीडरशिप, मेम्बरशिप, अचीवमेंट, टार्गेट को लेकर क्षेत्रीय एवं संभागीय पदाधिकारियों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
केबिनेट बैठक के बाद समापन समारोह का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ओर बहुप्रान्तीय अध्यक्ष रोशनलाल सेठी, बीएन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह भी शिकरत करेंगे।
क्रिकेट की विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15 हजार नकद ओर उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts:

डॉ. भानावत को राष्ट्र भारती सम्मान

मोबिल ने ऐक्शन थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ के साथ साझेदारी की

बेकाबू ट्रेलर ने डंपर को मारी पीछे से टक्कर, ट्रेलर ड्राईवर सहित चार की मृत्यु

जेके टायर की शुद्ध आय में 31 प्रतिशत की वृद्धि

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

कानोड़ मित्र मंडल का होली स्नेहमिलन रविवार को

Women of Zinc – The Galvanizing Force Behind Hindustan Zinc

महावीर निर्वाण दिवस पर संलेखना साधना वर्धमानता संकल्प

इंदिरा आईवीएफ में आईवीएफ प्रोसीजर को अत्यधिक सटीक बनाने हेतु ‘एआई’ उपकरण ‘लाइफ व्हिस्परर’ का उपयोग श...

250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित

Former Indian Footballer Climax Lawrence Kicks Off 44thAll India Mohan KumarMangalam Hind Zinc Footb...

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के द्वारा चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *