वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे की वीआईएफटी में कार्यशाला

उदयपुर। रंगमंच की ख्यातनाम हस्ती और वरिष्ठ कलाकार विलास जानवे ने शनिवार को वीआईएफटी में एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को रंगमंच और रंगमंच की बारीकियों से अवगत कराया। मॉस कम्युनिकेशन के छात्रों ने रंगमंच की सभी विधाओं और रस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। विलास जानवे ने अपनी कला से सभी को गुदगुदाया। छात्रों ने इस कार्यशाला में अभिनय की विधाएं सीखकर मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। संघ चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि अभिनय जीवन जीने का बड़ा माध्यम है और हर एक छात्र को इस कला के बारे में सीखना चाहिये। वीआईएफटी की डायरेक्टर रिमझिम गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts: