दो दिवसीय ऑर्थोग्नेथिक वर्कशाप सम्पन्न

उदयपुर। पेसिफिक दंत महाविद्यालय देबारी उदयपुर में दो दिवसीय ऑर्थोग्नेथिक वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ भगवानदास रॉय व सचिव डॉ हिमांशु गुप्ता थे। डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस वर्कशॉप का मुख्य उदेश्य डॉक्टर्स द्वारा जबड़े की विकृति को ऑपरेशन द्वारा सही स्थिति में व्यवस्थित करना था। कार्यशाला में सम्पूर्ण  भारत से 70 डॉक्टर्स ने भाग लिया।
चेन्नई से आए डॉ. थीरूनिलकन्दन, डॉ. अरूण व डॉ. जिमसन ने पेपर प्रस्तुत किया। एक मरीज को ऑपरेट कर उसकी फोटो कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी डॉक्टर्स को साझा की गई। ऑपरेशन बैंगलुरू से आए डॉ. दीपेश रॉव एवं डॉ. काननबालारमन ने किया। एनेस्थीसिया डॉ. दीपक शाह ने दिया। ऑपरेशन थियटर में डॉ. जिब्रान, डॉ. प्रियका, डॉ. भौतिक, डॉ. आयूषि, डॉ. मानसी एवं हिमांशु व्यास उपस्थित थे।

Related posts: