प्रोफेसर सांरगदेवोत का सम्प्रति संस्थान ने किया अभिनंदन

Professor Colonel Shiv Singh Sarangdevot

उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के कुलपति और सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत के विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि में कुलपति पद पर 12 वर्ष पूर्ण होने पर आज सम्प्रति संस्थान की और से उनका अभिनंदन किया गया।

संस्थान के सचिव डा. तुक्तक भानावत ने आज विद्यापीठ परिसर में प्रोफेसर सारंगदेवोत का साल और उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन कर उनको शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

भानावत ने इस मौके पर उनको कहा कि उनके कार्यकाल में विद्यापीठ ने कई नए आयाम स्थापित किए जिसको लेकर सम्प्रति संस्थान भी गौरवान्वित है।सारंगदेवोत ने इस अवसर पर कहा कि सम्प्रति संस्थान के जरिए 2024 में कोई बड़ा सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकार को लेकर उदयपुर में आयोजन किया जाए जिसको लेकर जल्द बैठक कर निर्णय करेंगे।