जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान

उदयपुर। जेके ऑर्गनाइजेशन ने अपने पूर्व अध्यक्ष और 4 बिलियन अमेरिकन डॉलर वाले समूह के प्रमुख वास्तुकारों में से एक स्व. हरिशंकर सिंघानिया की 91वीं जयंती मनाने के लिए अपने समूह की कंपनियों में पूरे भारत में ‘रक्तदान शिविर’ आयोजित किए। समूह की कंपनियों के विभिन्न संयंत्रों और बिक्री कार्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 7,500 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। सामाजिक सेवाओं में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाना जाने वाला जेके ऑर्गनाइजेशन स्व. हरिशंकर सिंघानिया को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल समूह की कंपनियों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करता है। ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित हरिशंकर सिंघानिया ने जेके ऑर्गनाइजेशन के विकास और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कई नए उद्यम स्थापित किए और अनेक कंपनियों को समूह में एकीकृत किया।


जेके ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन भरत हरि सिंघानिया ने कहा कि जेके ऑर्गनाइजेशन में सामाजिक योगदान हमारे मूल्यों में गहराई से समाहित है। इस वार्षिक पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य हरिशंकर सिंघानिया की विरासत का सम्मान करना और वंचितों के जीवन और कल्याण में सुधार करना है। हमें इस रक्तदान अभियान में अपने कर्मचारियों की जबरदस्त भागीदारी पर बेहद गर्व है, जो सकारात्मक प्रभाव डालने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस रक्तदान अभियान में जेके टायर, जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जेके एग्री जेनेटिक्स, जेके फेनर, जेके फूड्स, जेके इंश्योरेंस, पीएसआरआई हॉस्पिटल और जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी सहित जेके समूह की अनेकों कंपनियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related posts:

चारवी की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश
एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण
Kotak Partners Rajasthan Royals
नारायण सेवा ने दिव्यांग नरेन्द्र को भेंट की मोटराइज्ड व्हीलचेयर
एमवे इंडिया को 2020 में ट्रेडिशनल हर्ब न्यूट्रीशन कैटेगरी से 100 करोड़ रुपए आने की उम्मीद
दूरबीन विधि से फेंफड़ों में छेद का सफल उपचार
HDFC Bank launches2nd edition of “MoohBandRakho” campaign to raise awarenesson fraud prevention
जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ
बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी दिव्यांग बालिका का पूजन
एचडीएफसी बैंक के नए एमडी एवं सीईओ होंगे शशिधर जगदीशन
वेदांता समूह ने कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईएसजी सर्वोच्च प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया
गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *