जार की पहल पर साहित्यकार की विधवा पत्नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ
राजस्थान सरकार द्वारा तत्काल 50,000 रूपये का सहयोग
उदयपुर। हिन्दी-राजस्थानी के प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार औंकारश्री की विधवा पत्नी सूर्या पारीक को राजस्थान सरकार द्वारा 50,000 रूपये की सहायता प्रदान की गई। इस सहायता के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार), उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत द्वारा विशेष पहल की गई थी।
डॉ. भानावत ने गत 18 अप्रेल को मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि स्वर्गीय पारीक की पत्नी सूर्या पारीक मूत्र
रोग तथा अन्य व्याधियों से पीडि़त एवं असहाय है। उनके परिवार में मात्र इकलौता पुत्र
पवन है जो मानसिक रूप से कमजोर है अत: उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाय।
इस पहल पर राजस्थान साहित्यकार
और पत्रकार कल्याण कोष की तरफ से 50,000 रूपये की सहायता राशि श्रीमती
पारीक के खाते में स्थानांतरित कर दी गई। यही नहीं इस पहल पर उनके साहित्यिक मित्रों,
समाजसेवियों
तथा सुभेच्छुओं ने भी सहयोग किया। जार के सभी सदस्यों ने इस सहयोग के लिए सरकार तथा
अन्य जनों के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि श्री पारीक
पूर्व में राजस्थान साहित्य अकादमी में सहायक सचिव तथा राजस्थानी भाषा साहित्य
एवं संस्कति अकादमी में सचिव रह चुके है।