जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

राजस्‍थान सरकार द्वारा तत्‍काल 50,000 रूपये का सहयोग

उदयपुर। हिन्‍दी-राजस्‍थानी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार और पत्रकार औंकारश्री की विधवा पत्‍नी सूर्या पारीक को राजस्‍थान  सरकार द्वारा 50,000 रूपये की सहायता प्रदान की गई। इस सहायता के लिए जर्नलिस्‍ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्‍थान (जार), उदयपुर के अध्‍यक्ष डॉ. तुक्‍तक भानावत द्वारा विशेष पहल की गई थी।

डॉ. भानावत ने गत 18 अप्रेल को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि स्‍वर्गीय पारीक की पत्‍नी सूर्या पारीक मूत्र रोग तथा अन्‍य व्‍याधियों से पीडि़त एवं असहाय है। उनके परिवार में मात्र इकलौता पुत्र पवन है जो मानसिक रूप से कमजोर है अत: उन्‍हें तत्‍काल सहायता प्रदान की जाय। 

इस पहल पर राजस्‍थान साहित्‍यकार और पत्रकार कल्‍याण कोष की तरफ से 50,000 रूपये की सहायता राशि श्रीमती पारीक के खाते में स्‍थानांतरित कर दी गई। यही नहीं इस पहल पर उनके साहित्यिक मित्रों, समाजसेवियों तथा सुभेच्‍छुओं ने भी सहयोग किया। जार के सभी सदस्‍यों ने इस सहयोग के लिए सरकार तथा अन्‍य जनों के प्रति विनम्र आभार व्‍यक्‍त किया।

उल्‍लेखनीय है कि श्री पारीक पूर्व में राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी में सहायक सचिव तथा राजस्‍थानी भाषा साहित्‍य एवं संस्‍कति अकादमी में सचिव रह चुके है।

Related posts:

तेरापंथ धर्मसंघ का 157वां मर्यादा महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए

उदयपुर में विदेशी सैलानी से बलात्कार,  युवती हॉस्पिटल में भर्ती

आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन

श्रीमती पारीक को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

डॉक्टर्स डे पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में वृक्षारोपण