तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु का किया पंचामृत स्नान.
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री विशाल बावा ने किया श्रीजी प्रभु के एक लाख प्रसाद पैकेट के वितरण का श्री गणेश
उदयपुर : पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रभु के सेवा क्रम में गो.ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराज श्री एवं गो.चि. 105 श्री विशाल बावा व गो. चि.105 श्री लाल बावा ने मंगला दर्शन में प्रातः श्रीजी प्रभु को दूध, दही, घी, शक्कर व शहद से भव्य पंचामृत स्नान कराया व प्रभु की आरती उतारी! तत्पश्चात जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीजी प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया जिसमें प्रभु को दुहरा श्रृंगार, चाकदार केसरी वस्त्र, श्री मस्तक पर मोर चंद्रिका का अद्भुत शृंगार धराया गया! श्रीजी प्रभु के पांच हजार एक सौ नब्बे (5190) वें जन्मोत्सव वर्ष के अवसर पर श्रृंगार दर्शन में श्रीनाथ जी मंदिर के पंड्या जी परेश नागर द्वारा श्रीजी प्रभु के सम्मुख प्रभु की जन्म पत्रिका का वाचन किया गया तत्पश्चात प्रभु को राजभोग आरोगाया गया व श्री विशाल बावा ने श्री प्रभु की आरती उतारी !
इस अवसर पर तिलकायतश्री की आज्ञा व श्री विशाल बावा की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु के वैष्णव गिरीश भाई शाह व उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा बैन शाह ने श्रीजी प्रभु की सेवा में बूंदी का भोग अरोगाकर एक लाख (100000) प्रसाद के पैकेट के प्रसाद वितरण की सेवा की जिसका शुभारंभ जन्माष्टमी के अवसर पर मंगला दर्शन में श्री विशाल बावा ने अपने कर कमलों से वैष्णव जन को प्रसाद वितरीत करके किया! जिसका लाभ हजारों वैष्णव जनों ने लिया! जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव के अवसर पर दो दिवस लगातार निःशुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा जिससे कि दर्शनार्थियों एवं वैष्णव जन श्रीजी प्रभु के प्रसाद का लाभ उठा सके! इस अवसर पर गिरीश भाई शाह व प्रतिभा बैन शाह ने प्रसाद वितरण में अपनी सराहनीय, पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा प्रदान की ! इस अवसर पर श्रीनाथ बेंड व श्रीनाथ गार्ड ने श्रीजी प्रभु की सेवा में गोवर्धन पूजा चौक में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दी व श्रीनाथ बेंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी !