ऑनलाइन चिकित्सा मित्र का राजस्थान में विस्तार

स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार के लिए 5 जिलों में स्थापित होंगे नए ई-क्लीनिक
उदयपुर :
ऑनलाइन चिकित्सा मित्र (ओसीएम), एक अग्रणी टेलीमेडिसिन-संचालित ग्रामीण हेल्थ-टेक स्टार्ट-अप, राजस्थान में अपने विस्तार की घोषणा करते हुए गर्वित महसूस कर रहा है । इस रणनीति के तहत राज्य के जयपुर, जोधपुर, माउंट आबू, उदयपुर और जैसलमेर ज़िलों में नए ई-क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे, जिससे इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।

राजस्थान को लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जो इसके 2019-20 के स्वास्थ्य सूचकांक स्कोर 41.33 में परिलक्षित होता है, जो कि केरल राज्य के शीर्ष स्कोर 82.20 से काफी नीचे है, जिसके परिणामस्वरूप निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएँ प्राप्त करने में अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता है। राज्य में ओसीएम का विस्तार इस महत्वपूर्ण समस्या को दूर करने का लक्ष्य रखता है, जिससे टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सीधे उपलब्ध कराई जा सके ।
स्टार्ट-अप का उन्नत मॉडल दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय मेडिकल स्टोर में स्थापित ई-क्लीनिक के नेटवर्क के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से जोड़ता है । प्रशिक्षित स्टोर संचालक ओसीएम के अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ऑनलाइन परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मरीजों को बिना 50 किलोमीटर से अधिक दूर के अस्पतालों की लंबी यात्राओं की आवश्यकता के ही समय पर और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त हो सके ।
विस्तार पर टिप्पणी करते हुए, ऑनलाइन चिकित्सा मित्र की सह-संस्थापक, स्मृति टंडन ने कहा, “भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान को कुपोषण, शिशु मृत्यु और एनीमिया जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को प्रभावित करती हैं । हम अपने सेवाओं का विस्तार कर इन गंभीर मुद्दों का समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। हमारा उन्नत मॉडल सभी वंचित क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श, फॉलो-अप देखभाल और व्यापक उपचार प्रदान करता है, जिससे राज्य के सभी कमजोर समुदायों के स्वास्थ्य और कल्याण में काफी सुधार होता है ।”
यह विस्तार ओसीएम के व्यापक मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत पूरे भारत में 100 नए ई-क्लीनिक स्थापित करने का लक्ष्य है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को सभी के लिए वास्तविकता बनाने का प्रयास किया जा सके । स्वास्थ्य सुविधा को हर घर के करीब लाने की दृष्टि से हम देश के हर शहर, कस्बे और गांव में मेडिकल स्टोर पर ई-क्लीनिक स्थापित कर रहे हैं ।

Related posts:

Hindustan Zinc reinforces its commitment towards safe and healthy communities
इंडिगो ने मास्टरकार्ड पावर्ड अपने पहले ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ‘क-चिंग’ के लॉन्च के लिए एचडीएफसी बैंक क...
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण शुरू
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित
इंवेस्को म्यूचुअल फंड ने इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का अनावरण किया
जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति
पीआईएमएस में कार्यशाला आयोजित
कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा
सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं
Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies
iStart Ideathon launched for the Youth of Rajasthan in 6 Cities
HDFC Bank launches micro-credit facility for PM SVANidhi scheme with Common Service Centres

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *