गोगुन्दा में पेंथर का आतंक

दो दिन में 3 लोगों का बनाया शिकार
उदयपुर के अलावा जोधपुर और राजसमंद से भी रेस्क्यू टीमें बुलाई
उदयपुर।
उदयपुर के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के छाली पंचायत के उमरिया गांव में पेंथर का आतंक बढ़ता जा रहा है। पेंथर ने 2 दिन में 5 किलोमीटर के दायरे में 3 लोगों को मार डाला। आदमखोर पेंथर ने शुक्रवार को खेत में काम कर रही एक महिला को मार डाला।


जानकारी के अनुसार उमरिया गांव निवासी हमेरी भील (50) शुक्रवार शाम 4 बजे खेत में काम कर रही थी। इस दौरान पेंथर ने उस पर हमला कर दिया। महिला जोर-जोर से चिल्लाई तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग कुल्हाड़ी, डंडे लेकर उसकी ओर भागे लेकिन तब तक पेंथर हमेरी को जंगल में खींचकर ले गया। गांव के लोग जब वहां पहुंचे तो हमेरी भील की ओढऩी वहां पड़ी हुई थी। हमेरी भील का खेत जंगल से सटा हुआ है। लोगों ने झाडिय़ों में हमेरी भील को देखा और पेंथर उसके पास बैठा हुआ था। डर के मारे लोगों की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने शोर मचाया तो पेंथरवहां से चला गया। झाडिय़ों में देखा तो वहां हमेरी का शव पड़ा मिला।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को पेंथर ने 2 लोगों पर हमला कर मार डाला था। गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव में गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे पेंथर ने नाबालिग लडक़ी को मार डाला था। नाबालिग का हाथ चबाने के साथ ही मुंह, पीठ और छाती को भी पेंथर ने बुरी तरह नोच डाला। लडक़ी का शव घने जंगल में करीब 4 किलोमीटर अंदर मिला। इसके बाद देर शाम करीब 6.30 बजे उंडीथल गांव से 3 किमी दूर भेवडिय़ा गांव में खेतों में गए युवक पर पेंथर ने हमला कर दिया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचते इससे पहले ही युवक की मौत हो गई।
पेंथर के हमले में 2 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गोगुंदा-झाड़ोल रोड को पत्थर लगाकर बंद कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि 2 लोगों को मारने के बाद भी देर रात को पेंथर की मूवमेंट गांव के आस-पास देखी गई।
उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि स्थिति को देखते हुए दो और रेस्क्यू टीमें बुलाई गई हैं और पेंथर को टैक्यूलाइज करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि उदयपुर की टीम मौके पर ही है। इसके अलावा जोधपुर और पास के जिले राजसमंद से भी रेस्क्यू टीमें बुलाई गई हैं। चित्तौड़ा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में जिस तरह से इंसानों पर हमला हुआ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक ही पेंथर द्वारा हमले किए जा रहे है।

Related posts:

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट
National Energy Conservation Day: Hindustan Zinc announces energy savings of over 0.8 million GJ in ...
A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं बालिका षौचालय का उद्घाटन
जिंक द्वारा विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
तम्बाकू के नुकसान बता व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया
पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का उदयपुर दौरा
राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम
सिलीगुड़ी में नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर
Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event
Nexus Celebration Mall Techstination 2.0 is NOW LIVE for all tech requirements.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *