गोगुन्दा में पेंथर का आतंक

दो दिन में 3 लोगों का बनाया शिकार
उदयपुर के अलावा जोधपुर और राजसमंद से भी रेस्क्यू टीमें बुलाई
उदयपुर।
उदयपुर के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के छाली पंचायत के उमरिया गांव में पेंथर का आतंक बढ़ता जा रहा है। पेंथर ने 2 दिन में 5 किलोमीटर के दायरे में 3 लोगों को मार डाला। आदमखोर पेंथर ने शुक्रवार को खेत में काम कर रही एक महिला को मार डाला।


जानकारी के अनुसार उमरिया गांव निवासी हमेरी भील (50) शुक्रवार शाम 4 बजे खेत में काम कर रही थी। इस दौरान पेंथर ने उस पर हमला कर दिया। महिला जोर-जोर से चिल्लाई तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग कुल्हाड़ी, डंडे लेकर उसकी ओर भागे लेकिन तब तक पेंथर हमेरी को जंगल में खींचकर ले गया। गांव के लोग जब वहां पहुंचे तो हमेरी भील की ओढऩी वहां पड़ी हुई थी। हमेरी भील का खेत जंगल से सटा हुआ है। लोगों ने झाडिय़ों में हमेरी भील को देखा और पेंथर उसके पास बैठा हुआ था। डर के मारे लोगों की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने शोर मचाया तो पेंथरवहां से चला गया। झाडिय़ों में देखा तो वहां हमेरी का शव पड़ा मिला।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को पेंथर ने 2 लोगों पर हमला कर मार डाला था। गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव में गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे पेंथर ने नाबालिग लडक़ी को मार डाला था। नाबालिग का हाथ चबाने के साथ ही मुंह, पीठ और छाती को भी पेंथर ने बुरी तरह नोच डाला। लडक़ी का शव घने जंगल में करीब 4 किलोमीटर अंदर मिला। इसके बाद देर शाम करीब 6.30 बजे उंडीथल गांव से 3 किमी दूर भेवडिय़ा गांव में खेतों में गए युवक पर पेंथर ने हमला कर दिया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचते इससे पहले ही युवक की मौत हो गई।
पेंथर के हमले में 2 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गोगुंदा-झाड़ोल रोड को पत्थर लगाकर बंद कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि 2 लोगों को मारने के बाद भी देर रात को पेंथर की मूवमेंट गांव के आस-पास देखी गई।
उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि स्थिति को देखते हुए दो और रेस्क्यू टीमें बुलाई गई हैं और पेंथर को टैक्यूलाइज करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि उदयपुर की टीम मौके पर ही है। इसके अलावा जोधपुर और पास के जिले राजसमंद से भी रेस्क्यू टीमें बुलाई गई हैं। चित्तौड़ा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में जिस तरह से इंसानों पर हमला हुआ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक ही पेंथर द्वारा हमले किए जा रहे है।

Related posts:

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान

विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना

सुविवि- प्रो. भाणावत बने छात्र कल्याण अधिष्ठाता

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

भारत विकास परिषद भामाशाह के चुनाव संपन्न

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

ईडी के दुरुपयोग पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

आपसी समन्वय, भाईचारा तथा सहयोग की भावना से मनाएं त्यौहार - जिला कलेक्टर पोसवाल

 देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला ज़िंक पार्क- माननीय मुख्यमंत्री भजन...

स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा तृतीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित