68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

उदयपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा, बड़गांव के तत्वाधान में 68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ छात्र-छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता आयोजक लोयरा की उपप्रधानाचार्य श्रीमति आशा सरूपरिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बड़गांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष भोपालसिंह राणा थे। अध्यक्षता लोयरा सरपंच श्रीमती प्रियंका सुथार एवं विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रजापत वार्ड पंच व विधायक प्रतिनिधि, नरपतसिंह चुंडावत बॉक्सिंग कोच, देवकिशन सुथार, जगदीश डांगी, पर्वतसिंह राणा, गोपालकृष्ण शर्मा मलखान के राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी, भामाशाह भेरूलाल सुथार, विक्रमसिंह राणा थे।
प्रतापसिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आने वाले समय मे बड़ागांव के स्कूलों में मलखम्भ प्रतियोगिता हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भोपालसिंह राणा ने कहा कि बड़ागांव ब्लाक के 10 विद्यालयों में विधायक कोटे से मलखम्भ उपलब्ध कराए जाएंगे और प्रतियोगिता को गांव में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। प्रियंका सुथार ने सभी खिलाड़ियों और निर्णायको को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बधाई दी।अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनीष कटारा माकड़ा देव स्कूल, बंशीराम गमेती सिंघाड़ा स्कूल, चंचलकंवर चुंडावत दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरादीवाडा, युवराजसिंह चावड़ा बीएन उम विध्यालय को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में छात्र 17 वर्ष वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा, बड़गांव, छात्रा 17वर्ष वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भुपालपुरा, छात्र 19 वर्ष वर्ग में भोपाल नोवेल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, छात्रा 19 वर्ष वर्ग में श्री दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरदीवाडा को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती मेवा मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर विभाग द्वारा नियुक्त किए गए सभी निर्णायको का उपरना, तिलक व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भामाशाह द्वारा सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।संचालन व्याख्याता डॉ इंद्रजीतसिंह राणा ने किया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'
प्रतिष्ठित सीएसआर इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में हिंदुस्तान जिंक को 2 पुरस्कार
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित
अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत
संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह
Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk
80 वर्षीय वृद्ध को मिली ह्रदय की समस्या से निजात
Hindustan Zinc wins prestigious S&P Global Platts Global Metal Award
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध
देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *