68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

उदयपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा, बड़गांव के तत्वाधान में 68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ छात्र-छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता आयोजक लोयरा की उपप्रधानाचार्य श्रीमति आशा सरूपरिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बड़गांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष भोपालसिंह राणा थे। अध्यक्षता लोयरा सरपंच श्रीमती प्रियंका सुथार एवं विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रजापत वार्ड पंच व विधायक प्रतिनिधि, नरपतसिंह चुंडावत बॉक्सिंग कोच, देवकिशन सुथार, जगदीश डांगी, पर्वतसिंह राणा, गोपालकृष्ण शर्मा मलखान के राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी, भामाशाह भेरूलाल सुथार, विक्रमसिंह राणा थे।
प्रतापसिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आने वाले समय मे बड़ागांव के स्कूलों में मलखम्भ प्रतियोगिता हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भोपालसिंह राणा ने कहा कि बड़ागांव ब्लाक के 10 विद्यालयों में विधायक कोटे से मलखम्भ उपलब्ध कराए जाएंगे और प्रतियोगिता को गांव में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। प्रियंका सुथार ने सभी खिलाड़ियों और निर्णायको को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बधाई दी।अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनीष कटारा माकड़ा देव स्कूल, बंशीराम गमेती सिंघाड़ा स्कूल, चंचलकंवर चुंडावत दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरादीवाडा, युवराजसिंह चावड़ा बीएन उम विध्यालय को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में छात्र 17 वर्ष वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा, बड़गांव, छात्रा 17वर्ष वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भुपालपुरा, छात्र 19 वर्ष वर्ग में भोपाल नोवेल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, छात्रा 19 वर्ष वर्ग में श्री दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरदीवाडा को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती मेवा मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर विभाग द्वारा नियुक्त किए गए सभी निर्णायको का उपरना, तिलक व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भामाशाह द्वारा सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।संचालन व्याख्याता डॉ इंद्रजीतसिंह राणा ने किया।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Employees Became Life SaveronRaktdaan Amrit Mahotsav

बेदला पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण

44वां निशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 से

Hindustan Zinc Showcases Vast Metal Portfolio at Auto Conclave in Delhi

आरएमवी, रेजीडेंसी, धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया मदर्स डे समारोह का पोस्टर लोकार्पण

दिव्यांगों ने लिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण

हिन्दुस्तान जिंक ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित...

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया ‘जयसिंहगुणवर्णनम्’ पुस्तक का विमोचन

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex wins Prestigious CII-National Awards for Excellence in Wate...