दिलीपसिंह चौहान कैनो स्प्रिंट खेल में तकनिकी अधिकारी नियुक्त

उदयपुर : भारतीय कायाकिंग केनोईग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने बताया के उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों मे कैनोई स्प्रिंट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भारतीय ओलंपिक संघ व भारतीय कायाकिंग एंड केनोइंग संघ द्वारा कैनोई स्प्रिंट की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे तकनीकी अधिकारी हेतु भारतीय ड्रेगन बोट के चैयरमेन वह राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइ संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयपुर के दिलीपसिंह चौहान को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। चौहान के लंबे अनुभव व तकनीकी रूप से सक्षम होने के कारण उन्हे ये जिम्मेदारी दी है, वे इस खेल की बारीकियों से भलीभांति वाकिब है।
दिलीपसिंह चौहान पूर्व में भी कई बार भारतीय कायाकिंग टीम और भारतीय ड्रैगन बॉट टीम के चीफ कोच के रूप मे एशियाई खेलो, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं मे सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके है। यह नियुक्ति उनके खेल क्षेत्र में उत्कृष्टता, अनुभव, और समर्पण का प्रमाण है।
दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारतवर्ष से सभी राज्यों की बेस्ट टीम अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी तथा इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी का वहन करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण रहेगा। वे पूर्व में भी कई बार इस तरह की जिम्मेदारियां का वहन कर चुके हैं। चौहान ने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत और अपने परिवार, मित्रों, और सहयोगियों के समर्थन का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे राष्ट्रीय खेलों जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में तकनिकी अधिकारी के रूप मे अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिला। मैं अपने अनुभव का उपयोग कर इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा।
दिलीपसिंह चौहान की इस उपलब्धि पर भारतीय ओलिंपिक संघ, भारतीय कायकिंग कैनोइंग संघ, राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के सपूर्ण कार्यकारिणी अधिकारी, कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवलसिंह चुण्डावत, कैनो पोलो चैयरमेन वीरमदेवसिंह कृष्णावत, चैयरमेन तुषार मेहता, राजस्थान जल क्रीड़ा कोच निश्चयसिंह चौहान, दीपक गुप्ता सहित संघ के सभी अधिकारियो ने चौहान को शुभकामनायें प्रेषित की।

Related posts:

बालगीत लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

प्रो. पीसी व्यास स्मृति व्याख्यान समारोह 25 को

दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल

डिजिटल शिक्षा आज के युग में महिलाओं की सबसे मत्वपूर्ण आवश्यकता: चेतना भाटी

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024

ऑक्सीजन केअर सेंटर का शुभारंभ

एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

पिम्स हॉस्पिटल में पलक के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

जिला कलक्टर एवं विधायक पहुंचे पोपल्टी

51 शिवभक्तों का पहला जत्था अमरनाथ दर्शन हेतु रवाना

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *