उदयपुर में जल मंथन, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने सुझाए “अमृत” के सूत्र

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जल संरक्षण की पहलों पर प्रकाश डाला
-ओडिशा के मुख्यमंत्री और आन्ध्र प्रदेश के जल संसाधन मंत्री के साथ की चर्चा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
राज्य जल मंत्रियों के दूसरे अखिल भारतीय सम्मेलन में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जल संरक्षण के क्षेत्र में बिहार सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला। श्री कुमार ने कहा कि  जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत बिहार सरकार ने राज्य में जल स्रोतों के पुनर्जीवन, नए जल स्रोतों के निर्माण, वर्षा जल संचयन और सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है।


उन्होंने कहा कि बिहार में 47 हजार जल स्रोतों को चिन्हित कर 24 हजार पुराने जल स्रोतों को ठीक किया गया। 64 हजार से ज्यादा नये जल स्रोतों का निर्माण कराया गया। 12 हजार से ज्यादा चेक डेम्प बनाये गये। 37 हजार कुओं, 2 लाख 3 हजार से ज्यादा चापाकलों के पास सोखता का निर्माण किया गया। 14 हजार से ज्यादा सरकारी भवन के छत वर्षा जल का संचय का कार्य किया गया। 45 हजार एकड़ में ड्रिप पद्धति से सिंचाई कर जल की बचत की जा रही है। वहीं,  1 हजार 65 पौधाशाला का निर्माण तथा 17 करोड़ 80 लाख पौधे लगाये गये है।
बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी निरंतर चलाया जा रहा है। प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए बिहार को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। बिहार सरकार जल संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और भविष्य में भी इन गतिविधियों पर कार्य किये जाने का लक्ष्य है।
जल संरक्षण के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को भी महत्वपूर्ण माना गया है और इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।जल शक्ति से नारी शक्ति को साकार करने के लिए बिहार राज्य के राजीविका दीदीयों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। यह पूरे देश के लिए जल सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने में महिलाओं का बड़ा योगदान है।

Related posts:

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...

एक छोटे योद्धा की विजय : एनआईसीयू में समय से पहले जन्मे बच्चे की 60 दिन की यात्रा

'वर्ल्ड क्लास' कृत्रिम अंग योजना पर काम : प्रशांत

राजस्थान के लिए ऐतिहासिक बजट : अरुण मिश्रा

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

उदयपुर में शनिवार को मिले 7 कोरोना संक्रमित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

जलवायु के प्रभाव को सीमित करने के लिए स्थानीय स्तर के प्रयास की आवष्यकता

रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई

जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल

सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *