पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर के कोहान कोठारी ने की चौको-छक्कों की बरसात, बनाई प्रतियोगिता की पहली सेंचुरी

जीआर क्रिकेट एकेडमी व पिम्स ने जीते मुकाबले

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत गुरूवार  को खेले गए मुकाबलों में जीआर क्रिकेट एकेडमी व पिम्स ने अपने मुकाबले जीते। इसमें पिम्स के कोहान कोठारी ने चोकों-छक्कों की बरसात कर प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में आदित्यम् रियल एस्टेट-1 ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाये। इसमें कृष्णा पांडे ने 68, कर्ण दवे ने 25 रनों का योगदान दिया। शुभम पटवाल ने दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर जीत के आवश्यक रन बना लिए। इसमें कुणाल राठौड़ ने 81, शुभम पटवाल ने 59 रनों का योगदान दिया। शुभम पटवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में लिबर्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 55, अपूर्व वानखेड़े ने 34 रनों का योगदान दिया। सुबोध भाटी ने दो विकेट लिए। जवाब में पिम्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें कोहान कोठारी ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया। उन्होंने 63 बॉल पर 108 रन बनाये। इसके अलावा फैजल रशीद ने 35 रनों का योगदान दिया। मयंक डागर ने 3 विकेट लिए। कोहान कोठारी को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भी गेंद व बल्ले से अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

ई मोबिलिटी और स्मार्ट ग्रिड के बदलते परिदृश्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के जावर में 45वें मोहन कुमार मंगलम (एमकेएम) फुटबॉल टूर्नामेंट ट्रॉफी का ...

प्रसिद्ध कवि किशन दाधीच की पत्नी श्रीमती प्रभावती का देहावसान

महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन

‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन

हिंदुस्तान जिंक में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

प्रख्यात शैली वैज्ञानिक डॉ. कृष्णकुमार शर्मा का निधन

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

खत्म हुआ इंतजार, नेहरू गार्डन के नए रूप का हुआ दीदार

Zinc Kaushal Kendra’s 1st batch of 13 Hearing and Speech impaired youthget employed

48वें माइंस सेफ्टी वीक में हिन्दुस्तान जिंक जावर ग्रुप ऑफ माइंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

PASSION AND HUNGER ARE THE KEY PILLARS TO BE SUCCESSFUL, SAYS FORMER LIVERPOOL FC ACADEMY COACH GERA...