हिन्दुस्तान जिंक ने जिंक स्मेल्टर देबारी में 3 विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ग्रामीण विकास एवं सामुदायिक विकास पहल राजकीय विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षित, समावेशी और सक्षम शिक्षण वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हिन्दुस्तान जिंक ने देबारी क्षेत्र में कक्षा कक्षों का निर्माण और जीर्णोद्धार किया है, बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय और चयनित स्कूलों में प्रार्थना शेड का निर्माण किया हैं।
इसी कड़ी में जिंक स्मेल्टर देबारी के आसपास के तीन विद्यालयों राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गडवा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उदयसागर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बालिका), देबारी में हैंडओवर एवं उद्घाटन समारोह आयोजित किये जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सरपंच और उप-सरपंच सहित प्रमुख सामुदायिक प्रतिनिधियों और जिंक स्मेल्टर देबारी के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में दो कक्षा कक्षों और एक विद्यालय में जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया। इससे 800 से अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित होगें जो स्थानीय शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। भविष्य के लिए तैयार शिक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक ने तीन राजकीय विद्यालयों में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) प्रयोगशालाओं की स्थापना भी की है। यह क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर कार्यक्रम के तहत् की गयी पहल है, जिसे छात्रों को उन्नत तकनीकी उपकरणों से परिचित कराने और नवाचार-संचालित शिक्षण दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। हिन्दुस्तान जिंक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को सक्षम करने और अगली पीढ़ी को सफल होने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और अवसरों के साथ सशक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण के लिए अन्य कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन आज से

IT’S NO VEHICLE DAY FOR HINDUSTAN ZINC

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में मरीज के पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी

निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ

डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन

उदयपुर में शनिवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

सरकार ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त की

एसपीएसयू में 2024 में रिकॉर्ड एडमिशन और 2025-26 में न्यू एज पाठ्यक्रमों की शुरुआत

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर राष्ट्रीय कार्यशाला