फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

सुपर 7, पेसमेकर, एलिट स्ट्राइकर ने जीते अपने मुकाबले
उदयपुर :
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के आज खेले गए 40 वर्ष आयु वर्ग के पहले मुकाबले में सुपर 7 ने जे.के. फिजियो को 41 रनों से हराया। सचिव उमेश मनवानी एवं कोषाध्यक्ष गौरव सिंधवी ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर 7 की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाएं। सुपर 7 की ओर से जय खाब्या ने 34 रन , जॉय सुहालका ने 30 रन और दक्ष मेहता ने 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में के के फिजियो की टीम निर्धारित 6 ओवर में 75 रन ही बना सकी।पीयूष देवपुरा ने 24 रनों का योगदान दिया। जय खाब्या को मेन ऑफ द मैच चुना गया।


कार्यकारिणी सदस्य ध्रुवी नलवाया, कविता कुमावत, भानु प्रताप सिंह, अमित कोठारी ने बताया कि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीम पेसमेकर ने टीम अविस रॉकस्टार को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अविस रॉकस्टार ने निर्धारित 6 ओवर में वनिता सिंघवी के नाबाद 25 रनों की बदौलत 46 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में टीम पेसमेकर ने बिना किसी विकेट खोये 2.4 ओवर में 47 रन बना जीत दर्ज की । हृदयांशी सिंह तंवर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 42 रन नाबाद बनाएं। हृदयांशी सिंह तंवर को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्य जितेश वनवारिया, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत ने बताया कि 40 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे मुकाबले में एलिट स्ट्राइकर ने गली ग्लाइडर्स को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गली ग्लाइडर्स ने निर्धारित 6 ओवर में पांच विकेट खोकर 83 रन बनाएं। हितार्थ दलाल ने मात्र 10 बॉल में 32 रनों का योगदान दिया। एलिट स्ट्राइकर के अमन अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में एलिट स्ट्राइकर ने 84 रनों के लक्ष्य को 3.2 ओवर में हासिल कर लिया। एलिट स्ट्राइकर के सिद्धार्थ दक को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

विश्व एड्स दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक के छह स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 800 मरीजों का उपचार

Rajasthan CM visits FlixBus HQ, discusses investment, job creation, digital empowerment of bus opera...

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सुविवि- प्रो. भाणावत बने छात्र कल्याण अधिष्ठाता

पिम्स हॉस्पिटल में ब्रोंकोस्कोप का उपयोग कर ब्रोंकोलिथ हटाने की दुर्लभ सफल सर्जरी

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं हुआ ओपीएस पेंशन का भुगतान

सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान

Indira IVF organises first ever national ‘REPRO Quiz’

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *