फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

सुपर 7, पेसमेकर, एलिट स्ट्राइकर ने जीते अपने मुकाबले
उदयपुर :
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के आज खेले गए 40 वर्ष आयु वर्ग के पहले मुकाबले में सुपर 7 ने जे.के. फिजियो को 41 रनों से हराया। सचिव उमेश मनवानी एवं कोषाध्यक्ष गौरव सिंधवी ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर 7 की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाएं। सुपर 7 की ओर से जय खाब्या ने 34 रन , जॉय सुहालका ने 30 रन और दक्ष मेहता ने 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में के के फिजियो की टीम निर्धारित 6 ओवर में 75 रन ही बना सकी।पीयूष देवपुरा ने 24 रनों का योगदान दिया। जय खाब्या को मेन ऑफ द मैच चुना गया।


कार्यकारिणी सदस्य ध्रुवी नलवाया, कविता कुमावत, भानु प्रताप सिंह, अमित कोठारी ने बताया कि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीम पेसमेकर ने टीम अविस रॉकस्टार को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अविस रॉकस्टार ने निर्धारित 6 ओवर में वनिता सिंघवी के नाबाद 25 रनों की बदौलत 46 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में टीम पेसमेकर ने बिना किसी विकेट खोये 2.4 ओवर में 47 रन बना जीत दर्ज की । हृदयांशी सिंह तंवर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 42 रन नाबाद बनाएं। हृदयांशी सिंह तंवर को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्य जितेश वनवारिया, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत ने बताया कि 40 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे मुकाबले में एलिट स्ट्राइकर ने गली ग्लाइडर्स को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गली ग्लाइडर्स ने निर्धारित 6 ओवर में पांच विकेट खोकर 83 रन बनाएं। हितार्थ दलाल ने मात्र 10 बॉल में 32 रनों का योगदान दिया। एलिट स्ट्राइकर के अमन अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में एलिट स्ट्राइकर ने 84 रनों के लक्ष्य को 3.2 ओवर में हासिल कर लिया। एलिट स्ट्राइकर के सिद्धार्थ दक को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

सेवा को स्वभाव बनाएं: प्रशांत अग्रवाल

मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किए 14 साल पूरे

‘उदयपुर डायरी… दी सिटी ऑफ रॉयल्स’ का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन

लॉकडाउन से प्रभावित 51 परिवारों को राशन वितरण

नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड-2024

विश्व त्वचा दिवस पर गीतांजली हॉस्पिटल का 13 जुलाई को विशेष शिविर

Hindustan Zinc and JNCASR Collaborate for New-Age Zinc-Based Battery Technologies

कम्बल और बर्तन बांटे