फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

सुपर 7, पेसमेकर, एलिट स्ट्राइकर ने जीते अपने मुकाबले
उदयपुर :
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के आज खेले गए 40 वर्ष आयु वर्ग के पहले मुकाबले में सुपर 7 ने जे.के. फिजियो को 41 रनों से हराया। सचिव उमेश मनवानी एवं कोषाध्यक्ष गौरव सिंधवी ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर 7 की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाएं। सुपर 7 की ओर से जय खाब्या ने 34 रन , जॉय सुहालका ने 30 रन और दक्ष मेहता ने 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में के के फिजियो की टीम निर्धारित 6 ओवर में 75 रन ही बना सकी।पीयूष देवपुरा ने 24 रनों का योगदान दिया। जय खाब्या को मेन ऑफ द मैच चुना गया।


कार्यकारिणी सदस्य ध्रुवी नलवाया, कविता कुमावत, भानु प्रताप सिंह, अमित कोठारी ने बताया कि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीम पेसमेकर ने टीम अविस रॉकस्टार को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अविस रॉकस्टार ने निर्धारित 6 ओवर में वनिता सिंघवी के नाबाद 25 रनों की बदौलत 46 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में टीम पेसमेकर ने बिना किसी विकेट खोये 2.4 ओवर में 47 रन बना जीत दर्ज की । हृदयांशी सिंह तंवर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 42 रन नाबाद बनाएं। हृदयांशी सिंह तंवर को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्य जितेश वनवारिया, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत ने बताया कि 40 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे मुकाबले में एलिट स्ट्राइकर ने गली ग्लाइडर्स को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गली ग्लाइडर्स ने निर्धारित 6 ओवर में पांच विकेट खोकर 83 रन बनाएं। हितार्थ दलाल ने मात्र 10 बॉल में 32 रनों का योगदान दिया। एलिट स्ट्राइकर के अमन अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में एलिट स्ट्राइकर ने 84 रनों के लक्ष्य को 3.2 ओवर में हासिल कर लिया। एलिट स्ट्राइकर के सिद्धार्थ दक को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

INITIATIVES LIKE ZINC FOOTBALL WILL UPLIFT RAJASTHAN AND INDIAN FOOTBALL”, SAYS SPORTS MINISTER ASHO...

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से स...

नारायण सेवा का दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग विवाह 8 से, पीले चावल देने शुरु

Hindustan Zinc wins at People First HR Excellence Awards 2021

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक

उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंचीं उदयपुर

डंपर की टक्कर से उप सरपंच पति की मौत, एक गंभीर घायल

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

महिलाओं को वस्त्र वितरण