महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

उदयपुर। सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया गया। समारोह का शुभारंभ महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी उदयपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. रावत थे।
विद्यालय के स्थापना दिवस पर स्कूल के डायरेक्टर एस.के. शर्मा एवं सीईओ मयंक गुप्ता ने संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए विद्यालय की विकास यात्रा में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ के साथ ही दिवंगत महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ के समर्पित सुप्रबंधों का स्मरण किया गया। जिसे वर्तमान में श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के दिशा-निर्देशों के अनुरुप सचारु किया जा रहा है।
डायरेक्टर शर्मा ने विद्यालय की नव नामांकित छात्र परिषद को विद्यालय की वरिष्ठ छात्रा प्रमुख आयुषी कावड़िया, कनिष्ठ छात्रा प्रमुख विधि जैन, वरिष्ठ छात्र प्रमुख औदद अहमद, कनिष्ठ छात्र प्रमुख अर्णव खत्री, मुख्य मार्शल समरवीर सिंह मेड़तिया, चारों सदन के सदनाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल के सभी 40 सदस्यों को निष्ठा की शपथ दिलवाई और नृत्य, समूह गान, पाइप बेंड और ब्रास बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने लक्ष्य और उद्देश्य को सीमित ना बनाकर आकाश को छूने की आकांक्षा रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखा है जो यहॉं के छात्रों में प्रतिबिंबित होती है। विद्यालय के समग्र विकास और हर क्षेत्र में इसके उच्च मानकों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन छात्र आराध्य सुखवाल, दिदिता गुर्जरगौड़, छवि हासिजा, अमोदिनी सेन, हुनर भाटिया और अशिका चौधरी ने किया। वहीं संयोजन अध्यापिका सीमा सक्सेना, पारुल मेहता और सारिका सक्सेना ने किया।

Related posts:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

Rajasthan Born Michelin Plate Winner Chef DAYSHANKAR SHARMA Launches Delivery & Home Dining Experien...

हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

रक्तदान अमृत महोत्सव आयोजित कर जीवन रक्षक बने हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारी

हिन्दुस्तान जिंक ने अनूठी लिफ्ट सिंचाई तकनीक से 125 एकड़ कृषि भूमि का किया कायाकल्प

पिम्स हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय के  छेद का सफल उपचार

Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari, Visits Nand Ghar in Jaipur,Commends its Holistic Develo...

नारायण सेवा ने कैंसर पीड़ित फतेहलाल की मदद की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एयरपोर्ट पर स्वागत

विवेक से करें सोशल मीडिया का उपयोग : प्रशांत अग्रवाल