महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

उदयपुर। सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया गया। समारोह का शुभारंभ महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी उदयपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. रावत थे।
विद्यालय के स्थापना दिवस पर स्कूल के डायरेक्टर एस.के. शर्मा एवं सीईओ मयंक गुप्ता ने संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए विद्यालय की विकास यात्रा में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ के साथ ही दिवंगत महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ के समर्पित सुप्रबंधों का स्मरण किया गया। जिसे वर्तमान में श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के दिशा-निर्देशों के अनुरुप सचारु किया जा रहा है।
डायरेक्टर शर्मा ने विद्यालय की नव नामांकित छात्र परिषद को विद्यालय की वरिष्ठ छात्रा प्रमुख आयुषी कावड़िया, कनिष्ठ छात्रा प्रमुख विधि जैन, वरिष्ठ छात्र प्रमुख औदद अहमद, कनिष्ठ छात्र प्रमुख अर्णव खत्री, मुख्य मार्शल समरवीर सिंह मेड़तिया, चारों सदन के सदनाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल के सभी 40 सदस्यों को निष्ठा की शपथ दिलवाई और नृत्य, समूह गान, पाइप बेंड और ब्रास बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने लक्ष्य और उद्देश्य को सीमित ना बनाकर आकाश को छूने की आकांक्षा रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखा है जो यहॉं के छात्रों में प्रतिबिंबित होती है। विद्यालय के समग्र विकास और हर क्षेत्र में इसके उच्च मानकों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन छात्र आराध्य सुखवाल, दिदिता गुर्जरगौड़, छवि हासिजा, अमोदिनी सेन, हुनर भाटिया और अशिका चौधरी ने किया। वहीं संयोजन अध्यापिका सीमा सक्सेना, पारुल मेहता और सारिका सक्सेना ने किया।

Related posts:

एम.बी. हॉस्पिटल में चौबीसों घंटे मुस्तैद रेडियोग्राफर्स

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना ...

तेरापंथ युवक परिषद की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

दो दिवसीय दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह 30 से

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खरबडिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

मोती मगरी परिसर में सघन वृक्षारोपण

श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ

डॉ. महेन्द्र भानावत ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से विभूषित

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

नारायण सेवा और डीसीसीआई  द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का आगाज