उदयपुर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईवीएफ मेन के रूप में विख्यात इंदिरा आईवीएफ के जनक और फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित कर चुके डॉ. अजय मुर्डिया की इंदिरा एंटरप्राइजेज़ के बैनर तले बनी चौथी फिल्म तेरा यार हूं मैं की स्पेशल स्क्रीनिंग रविवार 9 नवंबर को शाम को 6 बजे थर्ड स्पेस में शहर की जानी मानी विशिष्ट विभूतियां और फिल्म के निर्देशक निर्माता और समस्त क्रू मेंबर की उपस्थिति में की जा रही है। कश्ती फाउंडेशन की फाउंडर श्रद्धा मुड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में बेटा, धमाल एवं मस्ती फेम डायरेक्टर इंद्र कुमार, फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी, अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा, अमन, फिल्म निर्माता डॉ. अजय मुर्डिया, बीना इंद्र कुमार के साथ ही शहर की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
