जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन

उदयपुर : हिन्दुस्तान जिंक एवं बायफ संस्था के सयुक्त तत्वावधान में समाधान परियोजना एवं घाटावाली माताजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा घाटावाली माताजी देबारी पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। जावर माइंस में जावर माता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
देबारी में कार्यकम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ सुरेश जैन, जनार्दन राय यूनिवर्सिटी के वीसी डाॅ आई.जे. माथुर, औद्यानिकी विभाग के प्रमुख डाॅ अनुरोध सिंह जौधा, देबारी जिंक स्मेल्टर के हेड काॅमर्शियल रीचा वार्शने, हेड सीएसआर रूचिका चावला, बायफ के सुरेन्द्र वर्डिया एवं सीएसआर टीम उपस्थित थे।


डॉ. आई. जे. माथुर, डॉ. अनुरोध सिंह जोधा और डॉ. सुरेश जैन ने मजबूत एकेडेमिया-फील्ड तालमेल, वैज्ञानिक पशुधन प्रबंधन और सीएसआर आधारित सामुदायिक पहलों पर जोर दिया ताकि मजबूत ग्रामीण आजीविका का निर्माण किया जा सके। जावर में एमपीयूएटी के औद्यानिकी विभाग के प्रमुख डाॅ कपिल देव आमेटा, क्षेत्रिय प्रबंधक राजस्थान स्टेट सीड काॅर्पोरेशन डाॅ हीर सिंह राठौड एवं सीएसआर टीम उपस्थित थे।
डॉ. कपिल देव अमिता और डॉ. हीर सिंह राठौड़ ने किसानों की इनकम बढ़ाने और प्रोडक्शन के जोखिम को कम करने के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज, बागवानी में विविधता और संस्थागत सपोर्ट के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने कार्यक्रम में दी गई जानकारी से संबंधित सवालों के जवाब दिए और विजेता किसानों को पुरस्कृत किया गया।
प्रगतिशील किसानों ने सब्जी और फल प्रदर्शनी के जरिए अपनी उपज प्रदर्शित की, जिसकी अतिथियों ने सराहना की। प्रोजेक्ट प्रतिनिधियों ने समाधान प्रोजेक्ट के उद्देश्यों और मुख्य कार्य पर रोशनी डाली, जिसमें क्लाइमेट-स्मार्ट खेती, पशुधन विकास और किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया। किसानों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए चैधरी चरण सिंह जी के जीवन और योगदान पर विशेष बल दिया। बेहतरीन काम और नए तरीकों को पहचानने के लिए, प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया और पुरस्कार दिए गए।

Related posts:

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

आचार्य महाश्रमण युगप्रधान अलंकरण व षष्ठिपूर्ति समारोह कल

ओसवाल संदेश का लोकार्पण

जिंक कौशल केंद्रों पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर में बुधवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल वाहन रैली

प्रसिद्ध उद्योगपति धनराज नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु की आरती की झांकी के दर्शन

राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

Udaipur Music Film Festivals

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान