नारायण सेवा ने संक्रांति पर देशभर में पहुँचाई सेवा

उदयपुर। मकर संक्रांति के पुनीत मौके पर नारायण सेवा संस्थान ने मुख्यालय पर विशाल भंडारा लगाया। 400 गरीबों को राशन किट,तिल और मुंगफली की गजक,कम्बल, स्वेटर एवं वस्त्रों का निःशुल्क वितरण करते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के शिविर आयोजित किए जिसमें हजारों गरीब बंधु भोजन -राशन, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाकर लाभान्वित हुए। अलसुबह संस्थापक पदमश्री कैलाश मानव ने मदद के सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर गांवों में वितरण के लिये भिजवाए।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लसाड़िया पंचायत समिति मुख्यालय पर एडीप योजना अंतर्गत दिव्यांगता जांच, चयन एवं उपकरण वितरण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गौतम लाल मीना, उप प्रमुख पुष्कर लाल तेली, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा, उप प्रधान धनराज डांगी और विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत की उपस्थिति में 30 ट्राईसाइकिल वैशाखी आदि दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किए। साथ ही कम्बल वितरण करते हुए 100 से ज्यादा आदिवासी भाइयों को कंबलें बांटी गई।अन्य सेवा शिविरों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गुरुवार को पटना (बिहार), भोपाल (मप्र),जयपुर(राज),अहमदाबाद(गुजरात),वृदावन(उप्र) एवं उदयपुर मुख्यालय पर  नारायण गरीब परिवार राशन वितरण हुआ जिसमें लगभग 300 परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई। हरिद्वार के कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 50 दिव्यांगों का कृत्रिम हाथ पैरों के लिए नाप लिया गया। मानव ने सम्बोधित करते हुए कहा  मदद चाहने वाले की पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचना संस्थान का संकल्प है। वंदना अग्रवाल, दल्लाराम पटेल, पलक अग्रवाल और हरिप्रसाद लड्ढा का विशेष प्रयास एवं सहयोग रहा।

Related posts:

मेटल्स के उत्पादन के साथ कला, संस्कृति और कलाकारों के सरंक्षण में भी हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण ...

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन

पांच लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए

राखी बहन के अधिकारों की रक्षा के संकल्प की अभिव्यक्ति है : मुनिश्री सुरेशकुमार

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2025

कोरोना के 63 पॉजिटिव और मिले

रोटरी मीरा द्वारा विद्यार्थियों को 200 स्वेटर वितरित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प

मनसुख हिरण हत्याकांड की एनआईए, सीबीआई से जांच की मांग

मजदूर एवं किसान की हालत आजादी के पहले जैसी दयनीय एवं चिंताजनक : डॉ. रेड्डी