उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

कलक्टर देवड़ा ने पहला टीका लगवाकर की हौंसला अफज़ाई
उदयपुर/
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत राजस्व अधिकारियों के टीकाकरण के साथ हुई। इसमें सबसे पहला टीका आरएनटी में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया और इस चरण में टीका लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित आम लोगों की हौंसला अफज़ाई की।  
कलक्टर देवड़ा के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), अशोक कुमार, एसडीएम गिर्वा डॉ. सौम्या झा एवं डीएसओ ज्योति ककवानी ने टीका लगवाया और अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण के इस चरण को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों ने टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
 शुरुआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने जिला कलक्टर का तिलक लगा माला पहनाकर स्वागत किया। टीकाकरण के बाद कलक्टर ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि द्वितीय चरण के इस कार्यक्रम में प्रथम टीका मुझे लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं जनता को यह भरोसा दिलाया कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है ताकि वे भी उनकी बारी आने पर आगे आकर निस्संकोच टीका लगवाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव का अस्त्र टीकाकरण ही है, कोई भी फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करवाने से घबराए नहीं। इस दौरान आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, आरसीएचओ उदयपुर डॉ. अंकित जैन, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अक्षय व्यास, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
फोटो खिंचवाकर कलक्टर बोले -आईएम प्रोटेक्टेड:
वेक्सीनेशन के बाद कलक्टर देवड़ा ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए फोटो र्प्वाइंट पर विक्ट्री सिंबोल के साथ फोटो खिंचवाया और बोले – आईएम प्रोटेक्टेड। इसके बाद अन्य समस्त राजस्व कार्मिकों ने भी यहां फोटो खिंचवाकर अन्य कार्मिकों की हौंसलाअफज़ाई की।

Related posts:

सेटेलाइट हॉस्पिटल में फल वितरित

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

पोस्ट कोविड केयर पर परिचर्चा

पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम

विधायिका के प्रति बढ़ी कार्यपालिका की जवाबदेही : वासुदेव देवनानी

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक सदस्य मनोनीत

1596 जांचों में 2 कोरोना संक्रमित मिले

एक वर्षीय वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों पर समझौता