उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

कलक्टर देवड़ा ने पहला टीका लगवाकर की हौंसला अफज़ाई
उदयपुर/
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत राजस्व अधिकारियों के टीकाकरण के साथ हुई। इसमें सबसे पहला टीका आरएनटी में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया और इस चरण में टीका लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित आम लोगों की हौंसला अफज़ाई की।  
कलक्टर देवड़ा के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), अशोक कुमार, एसडीएम गिर्वा डॉ. सौम्या झा एवं डीएसओ ज्योति ककवानी ने टीका लगवाया और अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण के इस चरण को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों ने टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
 शुरुआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने जिला कलक्टर का तिलक लगा माला पहनाकर स्वागत किया। टीकाकरण के बाद कलक्टर ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि द्वितीय चरण के इस कार्यक्रम में प्रथम टीका मुझे लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं जनता को यह भरोसा दिलाया कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है ताकि वे भी उनकी बारी आने पर आगे आकर निस्संकोच टीका लगवाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव का अस्त्र टीकाकरण ही है, कोई भी फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करवाने से घबराए नहीं। इस दौरान आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, आरसीएचओ उदयपुर डॉ. अंकित जैन, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अक्षय व्यास, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
फोटो खिंचवाकर कलक्टर बोले -आईएम प्रोटेक्टेड:
वेक्सीनेशन के बाद कलक्टर देवड़ा ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए फोटो र्प्वाइंट पर विक्ट्री सिंबोल के साथ फोटो खिंचवाया और बोले – आईएम प्रोटेक्टेड। इसके बाद अन्य समस्त राजस्व कार्मिकों ने भी यहां फोटो खिंचवाकर अन्य कार्मिकों की हौंसलाअफज़ाई की।

Related posts:

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...
Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...
डॉ. तुक्तक भानावत जार के पुन: जिलाध्यक्ष बने
लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल
पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू
Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...
पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ का आयोजन 5 मार्च को
आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास
शिविर में 107 यूनिट रक्तदान
उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले
हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”
भारतीय सेना ने 550 किलोमीटर पैदल मार्च कर वीर भूमि को नमन किया, हम उन्हें नमन करते हैं : मेवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *