14 राज्यों के 60 जिलों में प्रदान की जाएंगी डायलिसिस मशीनें
उदयपुर। आईसीआईसीआई ग्रुप की सीएसआर इकाई आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) ने घोषणा की कि वह देश में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ विभिन्न जिला अस्पतालों को 100 से अधिक अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें निशुल्क प्रदान करेगा। इस पहल का उद्देश्य देश के 14 राज्यों में 60 जिलों में वंचित वर्ग के लोगों को सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। राजस्थान में उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, राजसमंद और सीकर के अस्पतालों में डायलिसिस मशीनें स्थापित की जाएंगी। आईसीआईसीआई फाउंडेशन इन अत्याधुनिक आयातित मशीनों की खरीद कर रहा है और चुने गए अस्पतालों में इन्हें स्थापित करने की कार्रवाई कर रहा है। इन मशीनों को चार साल की वारंटी के साथ स्थापित किया जा रहा है, ताकि डायलिसिस केंद्रों पर इनका निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के प्रेसीडेंट सौरभसिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की आईसीआईसीआई समूह की लंबी विरासत है। इसी विजन के अनुरूप आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने नागरिकों की भलाई और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार काम किया है। आम लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम उठाते हुए हम 100 से अधिक डायलिसिस मशीनें विभिन्न अस्पतालों को प्रदान कर रहे हैं। इस तरह देश के विभिन्न जिलों के शहरों में मरीजों को उनके घरों के नजदीक ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस पहल से मरीजों के लिए समय और लागत की बचत होगी, क्योंकि उन्हें अब डायलिसिस के लिए बड़े शहरों की यात्रा नहीं करनी होगी। इस कदम से ऐसे राज्यों में डायलिसिस मशीनों की उपलब्धता बढ़ाई जा सकेगी, जहां इन मशीनों की उपलब्धता कम है। यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गरीबों को मुफ्त डायलिसिस सेवाएं प्रदान करने के ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
In a 1st for India, Hindustan Zinc CEO Arun Misra takes helm as Chairperson of International Zinc As...
ट्रॉपिकाना ने नया समर कैम्पेन लांच किया
पारस जे. के. हॉस्पिटल उदयपुर की अनोखी पहल
Arun Misra wins CEO of the Year award
A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur
Fino Payments Bank posts Q4 profit, ends FY20 with positive EBITDA
Motilal Oswal Home Finance Ltd (MOHFL) expands operations in Rajasthan with a new branch in Shahpura
Paytm tokenizes 28 million cards across VISA, Mastercard & RuPay
खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना
फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की
Antardhwani, Indian Rheumatology Association form support group for Ankylosing Spondylitis patients ...
AsiaOne recognizes Waaree as“India’s Greatest Brand” in solar industry