श्वान को दी सम्मान से अंतिम विदाई

उदयपुर (Udaipur)। करोना महामारी के संकटकाल में भी लोगों में अभी मानवता जीवित है। इस बात का उदाहरण चित्रकूटनगर बी ब्लॉक में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार बी ब्लॉक में श्री राम पार्क के बाहर रात में एक श्वान की मृत्यु हो गई। यह श्वान पूरी कॉलोनी का प्यारा था। लोग इसे प्यार से कालू कहते थे। प्रात: ज्योंही लोगों को इसकी मृत्यु की सूचना मिली सभी उदास हो गए।
कोलोनीवासियों ने निर्णय लिया कि इसका ससम्मान दाह संस्कार किया जाय। इस पर कोई गुलाल, कोई फूल, कोई माला, कोई कपड़े लाया। किसी ने उसके शरीर पर गंगाजल का छिडक़ाव किया। कपड़े में लपेटकर जंगल में गड्ढा खोदकर उसे सम्मान दफनाया गया। इस दौरान कॉलोनी के हर महिला-पुरुष और बच्चों की आंखें नम हो गई।
कोलोनीवासियों ने बताया कि यह श्वान सबका प्यारा था। यह सवेरे-सवेरे घर के बाहर जाकर खड़ा हो जाता। दो-तीन मिनट खड़ा रहता। कोई रोटी डाल देता तो खा लेता वरना वहां से चला जाता। इस श्वान की एक खास बात यह थी कि सार्वजनिक स्थान पर किसी ने रोटी डाली और उसके सामने कोई दूसरा श्वान आ जाता तो वह रोटी छोड़ वहां से चुपचाप चला जाता। कोई भी व्यक्ति उसे कालू इधर आ कहता तो वह चुपचाप उसके सामने खड़ा हो जाता। रात भर पूरी कॉलोनी का चक्कर लगाता रहता। श्वान के दाह संस्कार में कॉलोनी के मनोहर सिंह, शंभू सिंह, कैलाश सुथार, राजेश, गिरिराज आदि ने सहयोग किया।

Related posts:

शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु

माता महालक्ष्मी को पहनाई गई सवा पांच लाख रुपए की सोने और चांदी की पोशाक

तेरापंथ महिला मंडल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह

झीलों की नगरी की झरना पार करेगी इंग्लिश चैनल

Launching‘GrandContinent– A Luxury Collection’Udaipur: Redefining Luxury Hospitality

डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘वोटरी’ का शुभारम्भ

किडनी से डेढ़ किलो वजनी गांठ निकाली

एनआरआई दूल्हा वामसी गड़ीराजू और यूएस मूल की रहने वाली दुल्हन नेत्रा मंटेना हिन्दू रीती रिवाज़ से वैवा...

निशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा परामर्श एवं पीसीओएस पर व्याख्यान

अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहरसिंह बेढम

तेरापंथ धर्मसंघ के समणश्री सिद्धप्रज्ञ का मुनि जीवन में प्रवेश से पूर्व मंगल भावना समारोह

Wings of Change: Hindustan Zinc CelebratesAlumni from Unchi Udaan Program