श्वान को दी सम्मान से अंतिम विदाई

उदयपुर (Udaipur)। करोना महामारी के संकटकाल में भी लोगों में अभी मानवता जीवित है। इस बात का उदाहरण चित्रकूटनगर बी ब्लॉक में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार बी ब्लॉक में श्री राम पार्क के बाहर रात में एक श्वान की मृत्यु हो गई। यह श्वान पूरी कॉलोनी का प्यारा था। लोग इसे प्यार से कालू कहते थे। प्रात: ज्योंही लोगों को इसकी मृत्यु की सूचना मिली सभी उदास हो गए।
कोलोनीवासियों ने निर्णय लिया कि इसका ससम्मान दाह संस्कार किया जाय। इस पर कोई गुलाल, कोई फूल, कोई माला, कोई कपड़े लाया। किसी ने उसके शरीर पर गंगाजल का छिडक़ाव किया। कपड़े में लपेटकर जंगल में गड्ढा खोदकर उसे सम्मान दफनाया गया। इस दौरान कॉलोनी के हर महिला-पुरुष और बच्चों की आंखें नम हो गई।
कोलोनीवासियों ने बताया कि यह श्वान सबका प्यारा था। यह सवेरे-सवेरे घर के बाहर जाकर खड़ा हो जाता। दो-तीन मिनट खड़ा रहता। कोई रोटी डाल देता तो खा लेता वरना वहां से चला जाता। इस श्वान की एक खास बात यह थी कि सार्वजनिक स्थान पर किसी ने रोटी डाली और उसके सामने कोई दूसरा श्वान आ जाता तो वह रोटी छोड़ वहां से चुपचाप चला जाता। कोई भी व्यक्ति उसे कालू इधर आ कहता तो वह चुपचाप उसके सामने खड़ा हो जाता। रात भर पूरी कॉलोनी का चक्कर लगाता रहता। श्वान के दाह संस्कार में कॉलोनी के मनोहर सिंह, शंभू सिंह, कैलाश सुथार, राजेश, गिरिराज आदि ने सहयोग किया।

Related posts:

ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहा जावर ग्रुप ऑफ माइंस

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

दिव्यांगजन ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत

उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की ओर से दीपावली पर मिलेगी शुद्ध मिठाईयां

राजस्थान उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

दिव्यांग सशक्तिकरण शिविर

प्रोबिल्ट इंडस्ट्री का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

विद्यालय मरम्मत या नए भवन बनाने के लिए शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए - बाल सुरक्षा नेटवर्क

उदयपुर के तक्ष जैन ने बनाया विश्व कीर्तिमान