उदयपुर। शुक्रवार को जहां उदयपुर में केवलमात्र 3 कोरोना संक्रमित आये वही मरने वालों की संख्या 4 रही। बीते कल की तुलना में आज शुक्रवार को कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़ घटकर 0.16 प्रतिशत रहा।
जहां 10 रोगी ठीक होकर घर गए वही होम आइसोलेसन में भी 2 रोगी ठीक होकर 59 संक्रमित ही बचे हे । शुक्रवार को कुल 1834 जांचों में 3 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। जिसमें 2 शहरी और 1 ग्रामीण क्षैत्रों से हे। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को मिले तीनो ही रोगी नये मरीज हैं। अभी तक कुल 55196 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे और चार संक्रमितो की मृत्यु हुई हे।