‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय के जनाना महल स्थित लक्ष्मी चौक में ‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।
प्रदर्शनी इटली की दो संस्थाओं ‘फोंडाजि़योन रोमुअलडो डेल बियान्को’ एवं ‘लाइफ बियॉन्ड टूरिज्म – ट्रैवल टू डायलॉग मूवमेंट’ के साथ फोटोग्राफी के माध्यम से तथा गुड़गाव के द्रोणा फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदर्शित की गई है। यह फोटो प्रदर्शनी इटली के फ्लोरेंस शहर में 25-26 नवम्बर, तक आयोजित होने वाले ‘द फ्लोरेंस इन्टरनेशनल फेस्टिवल’ का भी प्रमुख हिस्सा रहेंगी, जिसे ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सिटी पैलेस भ्रमण आने वाले पर्यटकों को फ्लोरेंस इटली की विरासत, संस्कृति आदि से रू-ब-रू करवाना है। इटली की यह विरासत यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शुमार है। जिसे देखने वहां प्रतिवर्ष पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रत्येक पैनल एनएफसी तकनीक से लैस है, जिसे स्कैन कर पर्यटक इटली के फ्लोरेंस से संबंधित अन्य तस्वीरों एवं जानकारियों को प्राप्त कर सकता है। इसी तरह महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन इटली के फ्लोरेंस शहर में मेवाड़ के इतिहास, संस्कृति, विरासत आदि पर आधारित चित्र प्रदर्शनी को इटली के पयर्टकों के लिए आयोजित करेगा, ताकि दो देशों की संस्कृति व विरासत को आपस में समझा जा सके।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि यह प्रदर्शनी म्युजियम भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी ‘द फ्लोरेंस इन्टरनेशनल फेस्टिवल’ के माध्यम से भी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्ले ग्राउण्ड का शिलान्यास
प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
18 youth of Hindustan Zinc Skill Centre got selected as Security Guards at Rajiv Gandhi Airport Hyde...
महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत
प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट
सीवरेज के पानी को उपचारित कर दुबारा उपयोग में लाकर लाखों लीटर पानी बचा रहा है हिन्दुस्तान जिंक
कोरोना के 13 रोगी और मिले
यूपी, आरसीडबल्यू काठमांडू सेमीफाइनल में पहुंची
हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजे...
Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *