‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय के जनाना महल स्थित लक्ष्मी चौक में ‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।
प्रदर्शनी इटली की दो संस्थाओं ‘फोंडाजि़योन रोमुअलडो डेल बियान्को’ एवं ‘लाइफ बियॉन्ड टूरिज्म – ट्रैवल टू डायलॉग मूवमेंट’ के साथ फोटोग्राफी के माध्यम से तथा गुड़गाव के द्रोणा फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदर्शित की गई है। यह फोटो प्रदर्शनी इटली के फ्लोरेंस शहर में 25-26 नवम्बर, तक आयोजित होने वाले ‘द फ्लोरेंस इन्टरनेशनल फेस्टिवल’ का भी प्रमुख हिस्सा रहेंगी, जिसे ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सिटी पैलेस भ्रमण आने वाले पर्यटकों को फ्लोरेंस इटली की विरासत, संस्कृति आदि से रू-ब-रू करवाना है। इटली की यह विरासत यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शुमार है। जिसे देखने वहां प्रतिवर्ष पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रत्येक पैनल एनएफसी तकनीक से लैस है, जिसे स्कैन कर पर्यटक इटली के फ्लोरेंस से संबंधित अन्य तस्वीरों एवं जानकारियों को प्राप्त कर सकता है। इसी तरह महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन इटली के फ्लोरेंस शहर में मेवाड़ के इतिहास, संस्कृति, विरासत आदि पर आधारित चित्र प्रदर्शनी को इटली के पयर्टकों के लिए आयोजित करेगा, ताकि दो देशों की संस्कृति व विरासत को आपस में समझा जा सके।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि यह प्रदर्शनी म्युजियम भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी ‘द फ्लोरेंस इन्टरनेशनल फेस्टिवल’ के माध्यम से भी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

Related posts:

मुनिवृंद के पदार्पण पर तेरापंथ समाज ने किया भावभीना अभिनंदन

लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीपसिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष

हिन्द जिंक डीएवी जावर माइन्स विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परिणाम

संक्रांति पर ग्रामीण बच्चों को बेट, गेंदें, टॉफियां वितरित

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

वल्र्ड इंजीनियरिंग दिवस मनाया

नारायण सेवा में होलिका दहन

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

महाराणा अरिसिंह द्वितीय की 282वीं जयन्ती मनाई

अतुलनीय उदयपुरः विरासत, समाज एवं दृष्टि विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू 

स्कूल शिक्षा परिवार व पेसिफिक हॉस्पिटल हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

Hindustan Zinc Showcases Vast Metal Portfolio at Auto Conclave in Delhi