भारत सरकार की उडानयोजना पर इज माय ट्रीप के ऑफर से और सस्ता होगा सफर

उदयपुराईट्स के लिए घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर ऑफर

उदयपुर। एप बुकिंग में तीसरे नंबर पर आने वाली इज माय ट्रीप के जरिये उदयपुर से घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय सफर करने वालों के लिए सफर पर विशेष ऑफर से यात्रा सस्ती और सुलभ होगी।

कंपनी की हेड कम्यूनिकेशन्स एवं बिजनेस डेवलपमेंट रोली सिन्हा धर ने बताया कि इजमाय ट्रीप उडान स्कीम वाले मार्ग पर उडानों में अतिरिक्त छूट प्रदान करके सरकार की उडान योजना को बढावा दे रहा है जिसमें उदयपुराईट्स के लिए घरेलु पर 500 रूपये और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर 2000 रूपये की छूट से सफर और अधिक सस्ता होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर, 2016 में उडान, उडे देश का हर नागरिक योजना शुरू की और इस योजना के तहत पहली उडान अप्रैल 2017 में शिमला से दिल्ली के लिए शुरू की गई। उडान पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली योजना है जो मार्केट बेस्ड मेकेनिजम के जरिये क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढावा दे रही है।

महानगरीय शहरों और टियर –2 शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग छोटे  शहरों से है जो बडे शहरों के बीच अच्छी कनेक्टिविटी चाहते हैं। उडान उनकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक सही विकल्प हैं। उडान योजना के तहत, चयनित एयरलाइनों की 50 प्रतिशत सीटों की सीमा 2500 रुपये प्रति सीट प्रति घंटा थी। इस पर इज माय ट्रीप 500 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है। जिसके लिए प्रोमो कोड का उपयोग कर इसका लाभ उठाया जा सकेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अपनी अगली फ्लाइट इज माय ट्रिप से बुक करनी होगी और बुकिंग करते वक्त कूपन कोडः EMTUDR लगाना होगा।

रोली सिन्हा धर ने बताया कि इज माय ट्रीप प्रमुख ट्रैवल एग्रीगेटर्स में से एक है जिसके उपभोक्ता अब इसकी वेबसाइट, मोबाइल साइट और एंड्राॅइड और आईओएस मोबाइल ऐप पर अब आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। फ्लाइट बुकिंग की तरह ही ट्रेनों में भी कोई सुविधा शुल्क नहीं लगेगा। इसके अलावा इजमाय ट्रीप अपने उपयोगकर्ताओं को सीट की उपलब्धता, ट्रेनों की यात्रा अवधि और स्टेशनों के बीच यात्रा के समय की जानकारी उपलब्ध कराने की भी सुविधा देगा। इजमाय ट्रीप पर ट्रेन बुकिंग सुविधा तक पहुंच के लिए, उपयोगकर्ताओं को ऐप को अपडेट करना होगा।

इजमायट्रिप के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर, प्रशांत पित्ती ने कहा कि उडान फ्लाईट्स रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम, जो कि भारत सरकार के साथ आरसीएस स्कीम के तहत् है, आईआरसीटीसी रेल्वे टिकट पर विशेष ऑफर, राजस्थान खासतौर पर उदयपुर के ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है।

Related posts:

महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान

सनातनी चातुर्मास - गूंज रहे मंत्रोच्चार, समिधा से सुवासित हो रही सप्तद्वीप यज्ञशाला

बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं और मांसाहारियों को है कोरोनो वायरस से ज्यादा खतरा : डॉ. संदीप भटनाग...

लाडिया खेड़ा गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

ऐमरा द्वारा भारत के नंबर वन मोबाइल ब्रांड श्योमी को खुली चिट्ठी

Self-Care at the Forefront: 'Self Care for new moms and kids under 5' celebrates motherhood with an ...

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन

पुरूषोत्तम पल्लव को ‘आगीवाण’ सम्मान

दिव्यांगजन ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत

Accelerating scientific participation in mining: Hindustan Zinc joins hands with CISR-CIMFR for rese...