गुलाबचंद कटारिया द्वारा निधि पुनमिया का सम्मान

उदयपुर। मिसेज इंडिया 2021-22 निधि आनंद पुनमिया पुत्रवधू कांतिलाल एवं निरूपमा पुनमिया का गत दिनों नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सम्मान किया। इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि यह सिर्फ निधि की ही नहीं, वरन पूरे उदयपुर की उपलब्धि है। निधि का मिसेज इंडिया बनना उदयपुर के लिए गौरव की बात है जिसकी कल्पना परे है। यह सौभाग्य है जो निधि द्वारा उदयपुर को प्राप्त हुआ है।
समारोह में जिला प्रमुख ममता कुंवर, पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा, महावीर साधना स्वाध्याय समिति (अंबामाता) के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, जैन सोश्यल ग्रुप के सचिव शुभाष मेहता, पार्षद लोकेश कोठारी, लायन क्लब डिस्ट्रीक्ट गवर्नर संजय भंडारी, जैन सोश्यल ग्रुप (मेवाड़) के रिजनल चैयरपर्सन मोहन बोहरा, पूर्व रिजनल चैयरमेन शांतिलाल मेहता, पूर्व डिस्ट्रीक्ट फोरेस्ट ऑफिसर सोहेल मजबूर, एस एस कॉलेज के डायरेक्टर मनमोहन सिंघवी, ऑल इंडिया रिटार्यड एम्प्लोइज एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट भंवर सेठ, रोटरी इनरविल की अध्यक्ष रश्मि पगारिया, सचिव चंद्रकला कोठारी, लायन क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया, सचिव कैलाश मेनारिया, लायन क्लब इंटरनेशनल रीजनल चैयरपर्सन रेणु भाटिया, जेएसजी (मेन) प्रेसिडेंट ख्यालीलाल सिसोदिया, सचिव के एस नलवाया, जेएसजी संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष उर्मिला सिसोदिया, सचिव डॉ. प्रमिला जैन, श्वेतांबर महासभा थोब की बाड़ी के उपाध्यक्ष सुभाष मेहता, सचिव रनवीर मांदरेचा, प्रताप हॉस्पिल के फाउंडर डॉ. पंकज जैन सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक पगारिया ने किया।

Related posts:

1596 जांचों में 2 कोरोना संक्रमित मिले

उदयपुर में कोरोना के 1202 नये रोगी मिले

छह महीने में अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट की सुविधा मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी ...

आमेट मित्र मंडल, उदयपुर का गठन

51 शिवभक्तों का पहला जत्था अमरनाथ दर्शन हेतु रवाना

उदयपुर के लालस करेंगे ओलंपिक हॉकी मैचों की कमेंट्री

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. विमला भंडारी सम्मानित

महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 101वीं जयन्ती मनाई

भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ ने अश्व पूजन की प्राचीन परम्परा का निर्वहन किया 

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

राज्यपाल कटारिया घायल छात्र की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुुंचे

नव आगन्तुक स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का स्वागत एवं ओरियंटेसन कार्यक्रम