जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

उदयपुर। स्वास्थ्य और सुरक्षा के जोखिम प्रबंधन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने पर हिन्दुस्तान जिंक के देबारी और चंदेरिया स्मेल्टर्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर सम्मान प्रदान किया है। हिन्दुस्तान जिंक के लिए यह दोहरी खुशी का क्षण है जब पिछले महीने ही दोनों स्मेल्टर्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा आयोजित सुरक्षा ऑडिट और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किए गए सर्वोत्तम अभ्यास के बाद फाइव स्टार रेटिंग मिली थी।

DCIM100MEDIADJI_0318.JPG


स्वोर्ड ऑफ ऑनर सम्मान में प्रतिस्पर्धा के लिए कंपनी को पहले ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन ऑडिट में अधिकतम फाइव स्टार प्राप्त करने होते हैं। हिन्दुस्तान जिंक की दोनों इकाइयों ने विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल के समक्ष स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।
हिन्दुस्तान जिंक के रणनीतिक मैप में सुरक्षा हमेशा से प्राथमिकता रही है। चंदेरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और देबारी जिंक स्मेल्टर दोनों ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करते हुए उन्हें लागू किया है। स्मेल्टर्स की व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा नीतियों, प्रक्रियाओं और प्रथाओं का व्यापक, मात्रात्मक और सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया था। ऑडिट के बाद, चंदेरिया के कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) और जिंक स्मेल्टर देबारी को फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया और हिंदुस्तान जिंक में ईएसजी प्रथाओं के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करने के रूप में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि मैं चंदेरिया और देबारी टीम दोनों को दोहरी जीत पहले फाइव-स्टार रेटिंग और अब स्वोर्ड ऑफ ऑनर के लिए बधाई देता हूं। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से यह पहचान जीरो हार्म की हमारी नीति को आगे बढ़ाती है और बेस्ट ईएसजी और नवाचारों पर मजबूत फोकस बनाए रखने को प्रेरित करती है।
ब्रिटिश सेफ्टी कौंसिल के चेयरमैन पीटर मैकगेट्रिक ने कहा कि कौंसिल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और स्टॉफ की ओर से मैं हिन्दुस्तान जिंक को स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन के उच्चतम मानक प्राप्त करने के लिए बधाई देता हूं। इस तरह की पहचान के लिए वास्तविक समर्पण और पूर्ण प्रोफेशलिज्म की आवश्यकता होती है। हमें आपके संगठन को इस उपलब्धि प्राप्त करने में सहयोग करने पर गर्व है और खुशी है कि आपकी निरंतर सफलता में योगदान दे सकते हैं।

Related posts:

सच्चे वैराग्य को दुनिया का कोई बंधन रोक नहीं सकता : मुनि सुरेशकुमार

हरिदासजी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण

महावीर युवा मंच द्वारा अनोप मंडल के दुष्प्रचार की भत्र्सना

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बारह व्रत कार्यशाला आयोजित

उड़ीसा के मुख्यमंत्री माझी व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच हुई शिष्टाचार भेंट, उड़ीसा-मेवाड़ के र...

Hindustan Zinc receives CSR Leadership Award

सिएट का राजस्थान में पंक्चर सेफ टायर लॉन्च

Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees

G.R. Infraprojects’ longassociation with Tata Motors reaping mutual benefits for the companies

सांसद रावत के प्रयास लाए रंग

नरेश हरिजन गैंग का सदस्य व 10 हजार रूपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर साहिल अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

शहरी बाढ़ प्रबंधन और बांध सुरक्षा एक एकीकृत दृष्टिकोण पर एक दिवसीय सेमिनार