जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

उदयपुर। स्वास्थ्य और सुरक्षा के जोखिम प्रबंधन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने पर हिन्दुस्तान जिंक के देबारी और चंदेरिया स्मेल्टर्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर सम्मान प्रदान किया है। हिन्दुस्तान जिंक के लिए यह दोहरी खुशी का क्षण है जब पिछले महीने ही दोनों स्मेल्टर्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा आयोजित सुरक्षा ऑडिट और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किए गए सर्वोत्तम अभ्यास के बाद फाइव स्टार रेटिंग मिली थी।

DCIM100MEDIADJI_0318.JPG


स्वोर्ड ऑफ ऑनर सम्मान में प्रतिस्पर्धा के लिए कंपनी को पहले ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन ऑडिट में अधिकतम फाइव स्टार प्राप्त करने होते हैं। हिन्दुस्तान जिंक की दोनों इकाइयों ने विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल के समक्ष स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।
हिन्दुस्तान जिंक के रणनीतिक मैप में सुरक्षा हमेशा से प्राथमिकता रही है। चंदेरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और देबारी जिंक स्मेल्टर दोनों ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करते हुए उन्हें लागू किया है। स्मेल्टर्स की व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा नीतियों, प्रक्रियाओं और प्रथाओं का व्यापक, मात्रात्मक और सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया था। ऑडिट के बाद, चंदेरिया के कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) और जिंक स्मेल्टर देबारी को फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया और हिंदुस्तान जिंक में ईएसजी प्रथाओं के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करने के रूप में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि मैं चंदेरिया और देबारी टीम दोनों को दोहरी जीत पहले फाइव-स्टार रेटिंग और अब स्वोर्ड ऑफ ऑनर के लिए बधाई देता हूं। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से यह पहचान जीरो हार्म की हमारी नीति को आगे बढ़ाती है और बेस्ट ईएसजी और नवाचारों पर मजबूत फोकस बनाए रखने को प्रेरित करती है।
ब्रिटिश सेफ्टी कौंसिल के चेयरमैन पीटर मैकगेट्रिक ने कहा कि कौंसिल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और स्टॉफ की ओर से मैं हिन्दुस्तान जिंक को स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन के उच्चतम मानक प्राप्त करने के लिए बधाई देता हूं। इस तरह की पहचान के लिए वास्तविक समर्पण और पूर्ण प्रोफेशलिज्म की आवश्यकता होती है। हमें आपके संगठन को इस उपलब्धि प्राप्त करने में सहयोग करने पर गर्व है और खुशी है कि आपकी निरंतर सफलता में योगदान दे सकते हैं।

Related posts:

“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

शिविर में 43 यूनिट रक्त संग्रहित

मारेंगो एशिया हेल्थकेयर द्वारा सीआईएमएस हॉस्पिटल में 450 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

पिम्स उमरड़ा में सीआरटी-डी मशीन लगाई

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम 3 मई को

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जाग...

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो बुक 60

महाराणा अरिसिंह द्वितीय की 282वीं जयन्ती मनाई